Top News

भारत जोड़ो यात्रा का केरला सरहद पर शानदार इस्तिकबाल


ढोल की थाप पर अवाम ने किया रक़्स

तिरुअनंतपुरम : आईएनएस, इंडिया 

कांग्रेस लीडर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का इतवार को जब वो केराला की सरहद पर पहुंचे, शहरवासियों ने उनका शानदार इस्तिकबाल किया। केराला के वाइनाड से रुक्न पार्लियामेंट राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का खैर मकदम केराला प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के सदर और एमपी के सुधाकरन, केराला असेंबली में अपोजीशन लीडर वीडी सतीसान, एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी तारिक अनवर, कांग्रेस के सीनीयर लीडर रमेश चुनेथला, साबिक वजीर-ए-आला ओमन चंडी, डाक्टर शशी थरूर, एमपी, यूडीएफ कन्वीनर एमऐम हुस्न, रियास्ती कोआर्डीनेटर कोडी कोनील सुरेश और दीगर सीनीयर कांग्रेस लीडरों ने किया। 

7 सितंबर को तमिलनाडू के कन्याकुमारी से शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा सनीचर की रात पारसाला के करीब पहुंची। केराला में 11 से 29 सितंबर तक ‘मिले कदम, जुड़े वतन’ का नारा बुलंद करते हुए 19 रोजा यात्रा सात जिलों से गुजरेगी और 450 किलोमीटर का फासिला तय करेगी। नियाटनकारा पहुंचने पर राहुल गांधी, महात्मा गांधी के दोस्त डाक्टर जी रामचंद्रन के घर और विटू कल्ला माधवी मंदरम और वहां गांधी म्यूजीयम का दौरा करने के लिए रुकेंगे। बाद में वो नियातंकारा में बलरामपूरम के रिवायती बुनकरों से बातचीत करेंगे। उसके बाद पदयात्रा शाम 4 बजे नीयाटनकारा मोनोकलन मोडव से इखतताम पजीर (समापन) होगी। पद यात्रा पीर को नेमोमि से कजा कोटम तक दुबारा शुरू होगी। मंगल को ये काजा कोटम से कलमबलम के लिए शुरू होगी। यात्रा 14 सितंबर को कोलम में दाखिल होगी और 17 सितंबर को अल्पोजा पहुँचेगी। 21 सितंबर को यात्रा अरुणा कोलम और 23 सितंबर को थरेसूर में दाखिल होगी। 26 सितंबर को पलकड और 28 सितंबर को मिलापोरम में दाखिल होगी। बाद में यात्रा तमिलनाडू के रास्ते कर्नाटक में दाखिल होगी। तकरीबन 300 कांग्रेस कारकुन पदयात्रा में शामिल हैं। 

पूरे रास्ते गर्मजोशी से लोग कर रहे यात्रा का स्वागत : अय्यूब


युवा कांग्रेस लोकसभा दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष अय्यूब खान भी छत्तीसगढ़ से यात्रा में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा जिन रास्तों से गुजर रही है, वहां स्थानीय संस्कृति से यात्रा का स्वागत किया जा रहा है। पूरा रास्ता ‘भारत जोड़ो’ लिखे तिरंगा और कांग्रेस के झंडे से पटा है। अय्यूब ने बताया कि यात्रा की शुरूआत हर रोज सुबह 7 बजे होती है। इस दौरान यात्रा जहां से गुजरती है, पूर्व राष्टÑीय अध्यक्ष राहुल क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों, होनहार विद्यार्थियों और विकलांगजन से भेंट करते हैं। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से अय्यूब खान के साथ यात्रा में विरेंद्र बंजारे, खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संदीप बक्शी, गुरजीत सिंह, सौरभ वर्मा, पुरषोत्तम और विलियम जान आदि शामिल हैं।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने