विधायक वोरा की निधि से मिली है 10 लाख की मंजूरी
नई तहरीक : दुर्ग
गंजपारा मुस्लिम कब्रिस्तान में सीमेंटीकरण के लिए वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए मंजूर किए हैं। विगत दिनों कब्रिस्तान परिसर में फातिहा के बाद संगे बुनियाद रखी गई। इस दौरान विधायक वोरा के अलावा महापौर धीरज बाकलीवाल, मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद, एल्डरमैन राजेश शर्मा, जामा मस्जिद कमेटी के सदर हाजी रिजवान खान, तकियापारा मस्जिद के सदर मोहम्मद शरीफ खान, रायपुर नाका मस्जिद कमेटी के सदर हाजी जमाल खान विशेष रूप से उपस्थित थे।
मोअज्जम शब्बीर खान ने फातिहा के बाद दुआ की जिसके बाद तबर्रुक वितरण किया गया। जामा मस्जिद कमेटी के सदर रिजवान खान ने कहा कि कब्रिस्तान में सड़क सीमेंटीकरण की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। बरसात के दिनों में फिसलन के कारण गिरने का भय रहता था। सड़क निर्माण होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस अवसर पर हाजी आईडी तिगाला, केलाबाड़ी मस्जिद कमेटी के सदर शेख सिराज, बोरसी मस्जिद कमेटी के सदर डॉक्टर शेख आदिल, मुस्लिम सराय केलाबाड़ी के सचिव गुलाम रहमानी, जामा मस्जिद कमेटी के सचिव शकील भाई, कोषाध्यक्ष मोहसिन खान, फिरोज खान, जाकिर खोखर, सैयद इश्हाक अली, सैयद हकीम अली, सोहेल, अरशद, मोहम्मद उस्मानी, दिलशाद अली, सादिक रजा, इम्तियाज अली, साकिब खान, रफीक खान, पाशी अली, नवाब एजाज चौहान, मोहम्मद भाई सहित मुस्लिम समाज के अन्य नागरिक उपस्थित थे।
