नई तहरीक : दुर्ग
बापू की प्रतिमा से चश्मा गायब हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही मोदी आर्मी संगठन ने सिटी कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई। मोदी आर्मी के सदस्यों ने अज्ञात तत्वों पर चश्मा चोरी किए जाने की आशंका जताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने बापू की प्रतिमा पर नया चश्मा लगाया।
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि शहर में स्थापित महान हस्तियों की प्रतिमाओं का अपमान न हो। मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा, जिले में असमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। हत्या, लूट और चोरी जैसी घटनाओं का होना आम बात हो गई है। जोशी ने कहा कि दुर्ग जिला मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के गृहमंत्री का भी जिला है, इसके बावजूद अपराध का बढ़ता ग्राफ कानून व्यवस्था को पूरी तरह विफल साबित करता है। चोरों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चश्मा भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि शासन, प्रशासन बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाता है तो मोदी आर्मी व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। मंगलवार को चश्मा चोरी मामले की थाने में शिकायत दर्ज करवाने के दौरान मोदी आर्मी के मितेश पटेल, योगी लालवानी, दुर्गेश रामटेके, शुभम यादव, यश कसेर, सागर, मनोज, इशू यादव, सूरज सारथी, संस्कार, शुभम, बंटी यादव, तिलक, छोटू यादव, अनीश, राहुल सोलंकी, प्रियंक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
