मोहम्मद हासम अली : अजमेर
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग के प्रदेश महासचिव एसएम अकबर की कयादत में साबिक वजीरे आला टोंक विधायक सचिन पायलट के जन्म दिवस के मौके पर कांग्रेस अल्पसंखयक विभाग के पधाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में दरगाह हजरत ख़्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह पर चादर पेश की गई। इस दौरान बड़ी तादाद में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अकीदत के फूल पेश कर सचिन पायलट की लम्बी उम्र की दुआ मांगी। खादिम डॉ सोहेल अहमद चिश्ती, काजी सज्जाद अली व सोलत चिश्ती ने सभी को मजार शरीफ की जियारत कराई और दस्तार बंदी कर उन्हें तबरुख दिया। इस मौके पर वाहिद खान, दिलशाद अंसारी, मुबारिक हुसैन, रिजवान खान, सलीम अब्बासी, जुल्फिकार अहमद, फारुख चिश्ती, साजिद खान, अब्दुल लतीफ, दिलावर अब्बास, हामिद खान सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
