Top News

70 सालों बाद हनुमान जी ने छोड़ा चोला

दुर्ग। अति प्राचीन सिद्ध पीठ श्री किल्ला मंदिर में पंचमुखी शिवलिंग के सम्मुख विराजमान हनुमान जी ने लगभग 70 वर्षों पश्चात अपना चोला छोड़ा।

उक्त अदभुत एवं विस्मयकारी घटना की जानकारी होते ही मंदिर में लोगों का हुजूम उमड़ आया। इस दौरान अनिल ताम्रकार द्वारा विशेष पूजा अर्चना, अभिषेक एवं आरती कराई गई। तत्पश्चात चोले का जनता को दर्शन कराया गया। मंदिर के महराज मयंक शर्मा के नेतृत्व में एक दल चोला लेकर गंगा जी में विसर्जन के लिए देवभूमि हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। शाम को विशेष पूजा के पश्चात महाप्रसादी और लड्डू का वितरण किया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हो कर इस आध्यात्मिक महोत्सव के साक्षी बने। महाप्रसादी की व्यवस्था रवीन्द्र कसार और लड्डू की व्यवस्था राज्यवर्धन ताम्रकार की तरफ से की गई। प्रसाद वितरण में नवीन ताम्रकार (फुतुन) व आनंद ताम्रकार का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने