Top News

शांतिपूर्ण समाज की रचना के लिए विद्यार्थी लिखेंगे निबंध

प्रदेश अध्यक्ष एसके अमानुल्लाह, सचिव साजिद अली,
भिलाई इकाई अध्यक्ष मोहम्मद इमरान अजीज व सचिव सोहेब खान
 
नई तहरीक : भिलाई

भारतीय युवा विद्यार्थियों के संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक आॅर्गेनाइजेशन आॅफ इंडिया (एसआईओ) द्वारा शांतिपूर्ण समाज की रचना के लिए स्कूली बच्चों में रचनात्मक लेखन की प्रतिभा उजागर करने आॅनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 'शांतिपूर्ण समाज में छात्रों का योगदान' विषय पर आधारित प्रतियोगिता की नियमावली का विमोचन एसआईओ के प्रदेश अध्यक्ष एसके अमानुल्लाह, प्रदेश सचिव साजिद अली, भिलाई इकाई अध्यक्ष मोहम्मद इमरान अजीज व सचिव सोहेब खान द्वारा किया गया। 

अमानुल्लाह ने इस मौके पर कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में समाज के प्रति चेतना जागृत करना तथा समाज में होने वाली बुराइयों को दूर करने की सोच विकसित करना है। इसी परिप्रेक्ष्य में एसआईओ द्वारा क्रिसेंट पब्लिक स्कूल व नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों के समक्ष भिलाई इकाई अध्यक्ष इमरान अजीज और प्रदेश सचिव साजिद अली ने 'शांतिपूर्ण समाज में छात्रों का योगदान' विषय पर निबंध प्रतियोगिता के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विषय से संबंधित कुछ उदाहरण रखे गए और बच्चों से संवाद कर विषय समझाया गया। संगठन ने सभी बच्चों से प्रतियोगिता में भाग लेने का निवेदन किया। 

इस दौरान क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रूबी परवीन व अन्य शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे। एसआईओ पदाधिकारियों ने बताया कि 15 से 25 साल आयु वर्ग के प्रतिभागी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में निबंध लिख सकते हैं। शब्द संख्या 300 से अधिक न हो। निबंध की पीडीएफ फाइल बना कर 17 सितंबर तक व्हाट्सएप नंबर पर 9691854548 / 7828106693 भेजने कहा गया है। परिणाम 18 सितंबर को घोषित किया जाएगा। प्रथम तीन प्रतिभागियों को विशेष रूप से पुरस्कृत करने के अलावा सभी प्रतिभागियों को आॅनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने