Top News

खादिम हरमैन शरीफैन की हिदायत पर सऊदी अरब में कौमी मुहिम का आगाज


सैलाब जदगान की मदद के लिए कवायद जारी 

रियाद : आईएनएस, इंडिया 

सऊदी अरब के फरमारवा शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज ने पाकिस्तान में सैलाब जदगान की इमदाद के लिए ममलकत में कौमी इमदादी मुहिम शुरू करने की हिदायत की है। 

शाह सलमान इंसानी इमदाद मर्कज के सरबराह डाक्टर अब्दुल्लाह अल रबीअह ने सोमवार को एक न्यूज कान्फ्रÞैंस में खादिम-ए-हरमैन शरीफैन की जानिब से पाकिस्तानी अवाम की इमदाद के लिए कौमी मुहिम शुरू करने की हिदायात का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनका मर्कज एक काबिल-ए-एतिमाद कौमी रीलीफ प्लेटफार्म है। वो पाकिस्तान में कुदरती आफात से मुतास्सिरा अफराद को इमदाद मुहय्या करता चला आ रहा है। इस मौका पर शाही दीवान के मुशीर अल शेख अब्दुल्लाह अल मतलक ने कहा कि मर्कज इमदादी सरगर्मियों में दाएं बाजू की मानिंद है। 

उन्होंने मुखय्यर हजरात (परोपकारी लोगों) पर जोर दिया कि वो इस्लामी जमहूरीया पाकिस्तान में सैलाब से मुतास्सिरा अपने भाईयों की मदद के लिए आगे बढ़ें। उन्होंने मजीद कहा कि हमारे पाकिस्तानी भाईयों के साथ जमाना-ए-कदीम से दोस्ताना ताल्लुकात रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खादिम-ए-हरमैन शरीफैन की इमदादी मुहिम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने और इसारो कुबार्नी से काम लेने की हिदायत इमदादी सरगर्मियों के लिए रकूम में इजाफे़ का सबब बनेगी। इससे दोनों बिरादर अवाम के दरमयान भाईचारे का रिश्ता मजीद मजबूत होगा। इससे यकीनन गमजदा लोगों की दादरसी होगी और उन्हें फायदा होगा। शाही दीवान के एक और मुशीर अल शेख साद अल शतरी ने कहा कि मुसीबत में घिरी अवाम की इमदाद के लिए ये मकबूल मुहिम जनाब रसूल अल्लाह सल्लल्लाह अलैहि वसल्लम की सुन्नतों में से एक है। उन्होंने सऊदी शहरीयों से इस मुहिम में भरपूर शिरकत की अपील की। उन्होंने मजीद कहा कि पाकिस्तान के सैलाब जदा इलाकों में बड़ी तादाद में लोग शदीद मुतास्सिर हुए हैं और उन्हें शदीद माली नुक़्सान पहुंचा है। शाह सलमान मर्कज बराए इमदाद व इंसानी खिदमात के तर्जुमान ने वजाहत की कि मर्कज के पास अपनी एप है जिसके जरीये कोई भी शख़्स 30 सेकंड के अंदर इमदादी मुहिम में अपना हिस्सा डाल सकता है। इसके अलावा मर्कज की जानिब से फराहम करदा तमाम सऊदी बैंकों के अकाउंट्स में भी अतयात जमा किराए जा सकते हैं।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने