Top News

महिला सशक्तिकरण से ही देश का समग्र विकास संभव : शानू मोहन


आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर द्वारा मल्टी मीडिया चित्र प्रदर्शनी का समापन
विभिन्न प्रतियोगिताओं में लड़कियों ने मारी बाजी 

नई तहरीक : दुर्ग 

स्वामी विवेकानंद बहुउद्देशीय सभागर में आयोजित मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का पिछले दिनों समापन हुआ। प्रदर्शनी के अंतिम दिवस का आरंभ समाजसेवी शानू मोहन द्वारा महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान से हुआ। प्रदर्शनी को मुखातिब करते हुए उन्होंने महिलाओं व छात्र-छात्राओं को संस्कारवान बनने प्रेरित किया। 

विभाग के कार्यालय प्रमुख शैलेष फाये ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी मोबाइल गेम ‘आजादी क्वेस्ट’ के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात प्रश्न मंच, चित्रकला, भाषण और मेहंदी प्रतियोगिताएं हुई जिसमें विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के 100 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। 

प्रतिभागी हुए सम्मानित 


प्रदर्शनी के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायकों के अनुसार पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों में एमवी लक्ष्मी, प्राची सोनी, लक्ष्मी साहू खुशबू जोशी, लिलेश्वरी, कल्पना साहू, ईशा ठाकुर, भारती साहू, अक्षत साहू, पल्लवी साहू, तेजस्वी निर्मलकर, श्रेया चंद्राकर, पद्मश्री शर्मा, दीक्षा साहू और हिमशीखा शामिल हैं। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र और अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। आयोजन में सहभागिता के लिए 5 से अधिक स्व-सहायता समूह के प्रमुखों के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स को भी प्रमाणपत्र और स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए। अंत में विभाग के पंजीकृत गीत एवं नाटक दल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आभार प्रदर्शन विभाग के वरिष्ठ सहायक कमलवास गिरी ने किया। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने