Top News

मोदी आर्मी ने प्रतिकात्मक सरकार को बैलगाड़ी में शहर भ्रमण कराया


नई तहरीक : दुर्ग 

मंगलवार को मोदी आर्मी संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और विधायक अरुण वोरा सहित महापौर धीरज बाकलीवाल का पुतला बनाकर शहर भ्रमण कराया गया। मुहिम का उद्देश्य राज्य सरकार को शहर की बदहाली से अवगत कराना था। 

ज्ञात हो कि शहर के लगभग सभी गली-मोहल्ले की सड़क जर्जर हो गई है। स्मुख्य बाजार की सड़कें भी चलने के लायक नहीं रही। आमजन को हो रही इन्हीं परेशानियों को लेकर मोदी आर्मी का सड़क पर सोई सरकार को जगाने के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत वार्ड 10, विजय नगर से हुई। रैली वार्ड 9, 11 व वार्ड 12 होते हुए तरुण टाकीज और अग्रसेन चौक पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान विधायक वोरा और महापौर बाकलीवाल का मुखौटा पहने संगठन के युवा सड़कों के गड्ढों का जायजा लेते नजर आए। बाजेगाजे के साथ बैलगाड़ी में निकली रैली लोगों के आकर्षण के केंद्र में रही। 

मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा, शहर की सड़कें जर्जर हो गई है, शहर की बदहाली दिखाने हमनें सांकेतिक प्रदर्शन में बैलगाड़ी पर राज्य सरकार को प्रतीकात्मक रूप से शहर भ्रमण कराया। सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। यहां तक कि गड्ढों की वजह से मौतें भी हुई है लेकिन शासन, प्रशासन अब भी निद्रा में है। आयोजन को मोदी आर्मी के प्रदेश महामंत्री आदित्य अग्रवाल, भाजपा नेता श्याम शर्मा ने भी संबोधित किया। रैली में धमधा युवा नेता अरुण दानी, भिलाई मोदी आर्मी जिलाध्यक्ष अनिल सोनकर, जाकिर सिद्धिकी, तोमेश साहू, कृष्णा साहू, विकाश लाखे, साजन ताम्रकार, अनेंद्र ताम्रकार, यश कसेर, दुर्गेश रामटेके, योगी लालवानी, मनजोत सिंह, शुभम यादव, उमेश कसेर, इशू यादव, संदीप रावत, रोशन कुमार, दीपक सोनी, आकाश यादव, डगेश्वर बघेल आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने