Top News

शिवनाथ तट समेत शहर के विसर्जन कुंड की विधायक ने देखी व्यवस्था


सभी जगह प्रकाश, साफ सफाई एवं सुरक्षा का करें पर्याप्त इंतेजाम : वोरा

नई तहरीक : दुर्ग 

शहर में गणेशोत्सव उत्साह से मनाया जा रहा है। विभिन्न कालोनियों, मुहल्लों, चौक-चौराहों में समितियों द्वारा भव्य झांकी एवं पंडाल के साथ आराध्य देव गणेश जी की बड़ी प्रतिमाओं के अलावा लोगों ने अपने घरों में भी पूजा अर्चना के लिए गणेश प्रतिमा स्थापित की है। 

इस हफ़्ते के अंत मे लगभग 2 दिनों तक विसर्जन का दौर चलेगा जिसमें हजारों प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी। जिसे दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने विसर्जन स्थल के लिए नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर वोरा ने कहा कि हर तरह से राज्य सरकार एवं एनजीटी के नियमों का पालन करते हुए विसर्जन कुंडों का निर्माण किया जाए। शिवनाथ तट, ठगड़ा बांध, शीतला तालाब सहित अन्य स्थानों में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर लिए जाएं। पुलिस प्रसाशन एवं एसडीआरएफ की टीमें हर जगह तैनात एवं मुस्तैद रहनी चाहिए। 

पुलगांव स्थित विसर्जन स्थल पर पहुंच कर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जहाँ उच्च स्तरीय पुल के दोनों ओर सड़क सीमेंटीकरण पूरा हो जाने एवं विद्युत पोल लगाए जाने से इस बार पहले से बेहतर व्यवस्था आम जनता को दी जा सकेगी। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, एल्डरमैन राजेश शर्मा, पूर्व पार्षद सुरेंद्र ठाकुर, प्रवीण चंद्राकर, निगम के कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली मौजूद थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने