नई तहरीक : दुर्ग
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य नारंग के नेतृत्व में छात्र नेता साहिल विश्वकर्मा, उस्मान रजा, लाकेश सिन्हा, मुरली डड़सेना, चैतन्य बंछोर, पोयम यादव, समृद्धि गंजीर, शुभांगी शोमी, रूपाली नागवंशी, भुनेश्वरी, शाहीन परवीन, पूनम साहू, कशिश गुप्ता, डिंपल, कविता व वोमेन्द्र गंजीर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा साइंस कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर कॉलेज में व्याप्त समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के जरिये उन्होंने आईडी कार्ड वितरण का काम जल्द करने सहित स्नातक कक्षाओं का टाइम टेबल जारी करने, कक्षा में टेबल चेयर की कमी दूर करने, एनएसएस विभाग में छत की सीट की समस्या एवं रंग-रोगन कराने, साइकिल स्टैंड सुचारू रूप से संचालित कराने और हेल्प डेस्क स्थापित करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं की वजह से छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डिपार्टमेंट के सामने पानी का जमाव
इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने बताया कि न्यू बिल्डिंग में एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट के सामने पानी का भराव हो रहा है, गर्ल्स कॉमन रूम की वेंडिंग मशीन खराब हो गई है, दरवाजा ठीक तरह से नहीं लगता और वहां आईना भी नहीं है। ब्वायज कॉमन रूम में नल की समस्या है। उधर मिनीमाता बालिका छात्रावास के दोनों बाथरूम में आईना, डाइनिंग टेबल, अभिभावक के लिए चेयर, दीवार घड़ी, रिसेप्शन में पंखा, योगा मैट, योगा स्पीकर, न्यूज पेपर, डोर मेट (रिसेप्शन के पास ), हॉस्टल के किचन में एग्जास्ट फैन और डोर बेल का अभाव है। एनएसयूआई के ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए प्राचार्य ने उन्हें इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
