Top News

अमरीका में पायलट ने हवाई जहाज आबादी पर गिराने की धमकी दी, शहर खाली कराया गया

File Photo

न्यूयार्क : आईएनएस, इंडिया 

अमरीकी हुक्काम के मुताबिक मिसीसीपी के शहर टोपीलो पर कई घंटे परवाज (उड़ान) के बाद चोरीशुदा विमान को किसी तरह उतार लिया गया और पायलट को हिरासत में ले लिया गया है। 

न्यूयार्क टाईम्स के मुताबिक टोपीलो में 29 बरस के पायलट ने विमान को वालमार्ट पर गिराने की धमकी दी थी। पायलट ने विमान को चुराया था और शहर के ऊपर चक्कर लगा रहा था। टोपीलो की पुलिस ने एक बयान में कहा था कि पायलट ने शहर के एमरजेंसी नंबर 911 डायल कर विमान को वालमार्ट पर गिराने की धमकी दी थी। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने वालमार्ट और उसके इर्दगिर्द के इलाकों को खाली करा लिया था। पुलिस अहलकार पायलट के साथ राबते में थे। पायलट की शिनाख़्त के बारे में अवामी सतह पर कुछ नहीं कहा गया है। पुलिस ने शहरियों से कहा था कि वालमार्ट की जानिब जाने से गुरेज करें। मुकामी और वफाकी हुक्काम इस खतरनाक सूरत-ए-हाल का जायजा ले रहे थे। टोपीलो में तमाम एमरजेंसी सर्विसिज को अलर्ट कर दिया गया था। पायलट टोपीलो रीजनल एयरपोर्ट का मुलाजिम था। उस विमान में नौ नशिस्तें और दो इंजन हैं और वह कई घंटों तक हवा में परवाज कर सकता है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने