Top News

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना : डेढ़ लाख से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित


निगम क्षेत्र में संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिटों में जांच व इलाज की बेहतर सुविधाएं जारी रहे
मरीजों की समुचित जांच व उचित इलाज हो : आयुक्त
दवाईयाँ शिविर में ही उपलब्ध कराएं, दवाईयों की उपलब्धता बनी रहे, निर्धारित समय पर लगे कैम्प

नई तहरीक : दुर्ग 

स्लम बस्तियों में निवासरत लोगों को उनके घर पर ही इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का विगत दिनों निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निरीक्षण किया। 

वार्ड 28, पचरी पारा, दुर्गा मंच के पास लगे मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण के दौरान आयुक्त सर्वे ने निगम अधिकारियों व यूनिट के डॉक्टरों को जांच व इलाज कराने आए वार्डवासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया। साथ ही उन्हें शिविर में ही दवाईयां उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने कहा कि वार्डो में लगने वाले कैम्प निर्धारित समय पर लगे और लोगों को इसकी पूर्व सूचना दी जाए।  

अब तक 2163 शिविर, डेढ़ लाख से ज्यादा को मिला फायदा 

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों का इलाज स्लम बस्तियो में पहुंचकर किया गया है। योजना के तहत राज्यभर के नगरीय क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, मेडिकल उपकरण एवं दवाओं से लैस मोबाइल मेडिकल यूनिट लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। योजना के माध्यम से अब तक कुल 2163 शिविरों का आयोजन कर 1 लाख 60 हजार से अधिक हितग्राहियों का इलाज किया गया है। साथ ही 28841 मरीजों को पैथालॉजी टेस्ट की सुविधा मुहैया कराने के अलावा 138325 से अधिक मरीजों को नि:शुल्क दवाएं दी गई है। आयुक्त सर्वे के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, यूनिट के डॉक्टर विभाष ओझा, नर्स पूनम साहू, लैब टेक्नीशियन रेशमा निर्मलकर, फार्मासिस्ट दीपक कुमार, क्षेत्रीय परियोजना प्रबंधक मनीष यादव आदि मौजूद थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने