दुर्ग। शहर के पटरी पार क्षेत्र में निवासरत लोगों के सुचारू आवागमन के लिए रायपुर नाका में अंडर ब्रिज का निर्माण कराया गया है। विडंबना यह कि ब्रिज निर्माण कार्य पूरा हुए लगभग दो माह गुजर गए हैं इसके बावजूद इससे आवागमन करने की सुविधा फिलहाल लोगों को मयस्सर नहीं हो पा रही है। इसकी वजह ब्रिज का उद्घाटन न होना है।
पार्षद वार्ड 21 एवं जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह ने कहा कि ब्रिज का निर्माण पूरा होने के बावजूद श्रेय की राजनीति के चक्कर में वार्डवासियों की परेशानियों को अनदेखा किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि महज मुख्यमंत्री से ब्रिज का उद्घाटन करवाने के चक्कर में यह बताने की कोशिश की जा रही है कि ब्रिज का काम पूरा नहीं हुआ है। मौका मुआयना से स्पष्ट है कि वहां दो आदमियों को लगा दिया गया है, लोग भ्रम में रहें। जबकि सच्चाई यह है कि ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है और इससे आसानी से आवाजाही की जा सकती है।
जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
श्री सिंह ने कहा कि पूरे मामले से जिलाधीश को अवगत कराते हुए 15 दिनों के भीतर अंडर ब्रिज जनता को समर्पित कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर ब्रिज से आवागमन शुरू नहीं कराया जाता है तो जनता स्वयं ब्रिज से आवाजाही शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि ब्रिज शुरू हो जाने से सिंधिया नगर, स्मृति नगर और कोहका की बड़ी आबादी को इससे लाभ होगा।
