नई तहरीक : दुर्ग
क्रांति आव्हान के तहत 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला इकाई दुर्ग, बालोद व बेमेतरा द्वारा शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर अपनी मांगों को अविलंब पूरा करने जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के जरिये उन्होंने अनुदान प्राप्त विद्यालय में पेंशन योजना, अनुदानप्राप्त विद्यालय के शिक्षा कर्मियों को 1 मई 2013 से समतुल्य वेतनमान, पदनाम परिवर्तन, 2 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षार्थियों का संविलियन, भर्ती नियम राज्य शासन के अधीन करने व 2014 से लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की। धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष अर्जुन सिंह महलवार, सचिव तीरथ राम धनकर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत, प्राचार्य टीके पिपरिया, संरक्षक मीना शिवहरे, मधु गोस्वामी, प्राचार्य प्रांतीय उपाध्यक्ष, राजेंद्र कुमार दुबे सहित दुर्ग, बालोद व बेमेतरा जिले के 14 विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

