‘मक्खन हांडी लूट के सच’ को प्राथमिक शाला के पाठ्यक्रम में शामिल करने की समाज ने की मांग
दुर्ग। स्वर्गीय दाऊ वासुदेव चंद्राकर की आदमकद प्रतिमा अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यादव समाज ने मक्खन हांडी लूट के सच को छत्तीसगढ़ की प्राथमिक शाला के पाठ्यक्रम में सम्मलित कर प्रकाशित करवाने शहर के बाल गोपालो के मुखिया भूतिवर्धन यादव व हिमांशी यादव ने यादव समाज के गहिरा गुरू राजेश यादव के नेतृत्व में की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने ‘माखन हांडी लूट के सच’ के पोस्टर का मुख्यमंत्री बघेल से विमोचन भी करवाया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, वरिष्ठ समाज सेविका रामकली यादव, दीपाली यादव व पूवार्शी यादव आदि मौजूद थे।