Top News

एनएसयूआई ने मनाया हरेली, चढ़े गेड़ी


दुर्ग।
साइंस कॉलेज परिसर में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य नारंग के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का प्रथम पारंपरिक त्यौहार हरेली मनाया गया। अच्छी फसल के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले हरेली से प्रदेश में किसान अपनी खेती के उपकरणों की सफाई कर उनकी पूजा करते हैं। यह त्योहार श्रावण मास की अमावस्या को मनाया जाता है। इस दिन बांस की गेड़ी बनाकर उस पर चलने का अपना महत्व है। इस मौके पर भूपेंद्र ऊके, साहिल विश्वकर्मा, मुरली डड़सेना, चैतन्य बंछोर, राहुल सिंह, अरविंद साहू, लाकेश सिन्हा, साहिल, अनीश चंद्रवंशी, ललित साहू, तनुज नाग, अंजली देवांगन, सानू पांडे, लक्ष्मी साहू, दामिनी साहू, सुनीता कुमेटी, अखिलेश चंद्रवंशी,.निखिल यादव सहित बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने