पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग । लोकसभा सांसद विजय बघेल के मार्गदर्शन में युवा मोर्चा की टीम ने आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शहर की बदहाल यातायात के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गों में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। गाड़ियां अनियंत्रित खड़ी रहती है जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शहर के अनेक प्रमुख चौराहों पर शराब की दुकानें है इसकी वजह से भी चौराहों पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है। यही नहीं, शराब दुकानों के कारण आए दिन चौराहों पर छिटपुट दुर्घटनाएं व विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है। शाम को महिलाओं का रास्ते से निकलना मुश्किल हो जाता है।
युवा मोर्चा ने कहा कि नगर में वाहनों को पार्क करने के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है। कई बार संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन संबधित विभागों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने आपात स्थिति में एंबुलेंस निकासी न होने से मरीज और उनके परिजनों को होने वाली परेशानियों से भी एसपी को अवगत कराया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से उक्त परेशानियों का शीध्र निराकरण कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 1 माह के भीतर यातायात व्यवस्था नहीं सुधारी तो भारतीय जनता युवा मोर्चा गृहमंत्री के निवास का घेराव करने बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान जीत हेमचंद यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा रितेश कुमार शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा, सत्यवीर यादव, राहुल गुप्ता, मयंक शर्मा, राजवीर सिंग, कमलेश पाड़े, नीरज तिवारी, जयंत शर्मा, अभिलाष रामटेके आदि मौजूद थे।