अंचल के बेहतरीन गायक कलाकार सुरीले अंदाज में पेश करेंगे खेराजे अकीदत
दुर्ग। सुरों के शंशाह पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की स्मृति में 31 जुलाई रविवार की शाम सात बजे उनके अनमोल गीतों की मधुर और मदहोश कर देने वाली स्वर लहरियों से सजी एक शाम का आयोजन किया गया है।
वर्षा व भूमिगत जल संरक्षण एवं रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को समर्पित शहर की संस्था द रेन ड्रॉप सोसायटी द्वारा दुर्ग द्वारा सिटी सेंटर मॉल, फरिश्ता कांप्लेक्स, स्टेशन रोड में आयोजित इस सुरमयी संध्या में अंचल की बेहतरीन स्वर अदायगी के लिए प्रसिद्ध मोहम्मद फारूक, जानकी रमैया, मोहम्मद खान रिजवी, शारीक अली मन्नी, शिखा मल्लिक, माधुरी आनंद, शर्मिला दत्त, मनीषा मल्होत्रा, अमृत पाल सिंह, विजय कोठारी, डा प्रदीप, सत्या पाण्डेय, शुभम दीक्षित, प्रवीण मेश्राम, हरीश सोनी, हेमंत साहू, विक्रम ठाकुर, अनिल बल्लेवार, अनील अरोरा, कमलेश राजा, मिलेंद्र सिंह मिलू, राजेश जैन सराफ, रेणु शर्मा व मोहम्मद रफीक अपनी सुरीली प्रस्तुति के माध्यम से रफी साहब की स्मृतियों को जीवंत करने का प्रयास करेंगे। संस्था प्रमुख राजेश जैन सराफ ने संगीत प्रेमियों से सुरमयी शाम में उपस्थिति की अपील की है।