पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 6 की तसदीक
मुंबई : महाराष्ट्र में इस साल यक्म मई तक लू की वजह से कुल 25 अफराद हलाक हो चुके हैं। ताहम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनमें से सिर्फ 6 अम्वात की तसदीक हुई है। 19 केसेज की रिपोर्ट आना बाकी है। इस साल रियासत में गर्मी की शिद्दत के कुल 381 केस दर्ज हुए हैं। इस से पहले साल 2016 में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 19 अम्वात हुई थीं। दूसरी जानिब नासिक शहर में लू लगने से एक 68 साला शख़्स की मौत हो गई। ये जानकारी पुलिस हुक्काम ने दी। रियासत के चन्द्रपूर जिÞला में सबसे ज्यादा 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्जा हरारत रिकार्ड किया गया। पुलिस ने बताया कि मुतवफ़्फी की शनाख़्त नासिक रोड के रहने वाले मोहन चंदमल वर्मा के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि वर्मा जुमेरात की दोपहर शहर के मखमल आबाद इलाके में अपने जानने वाले से मिलने गए थे कि अचानक बेहोश हो गए। हुक्काम ने बताया कि बुजुर्ग को करीबी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौत की वजह लू है। नासिक शहर में जुमेरात को ज्यादा से ज्यादा दर्जा हरारत 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में एक ही खानदान के 5 अफराद की तालाब में डूबने से मौत
मुंबई : महाराष्ट्र के डोंबीवली में तालाब में डूबने से एक ही खानदान के 5 अफराद की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की मदद से तमाम लाशों को बाहर निकाल लिया गया। ये अफसोसनाक वाकिया मुंबई से मुत्तसिल डोमबेवली के संदापि गांव का है। गांव वालों के मुताबिक गांव में पानी की किल्लत के बाइस घर वाले तालाब में कपड़े धोने गए थे। खवातीन कपड़े धो रही थीं, उनके साथ एक बच्चा तालाब में गिर गया जिसके बाद उन्होंने उसे बचाने के लिए एक-एक कर पानी में छलांग लगा दी लेकिन पांचों अफराद डूब गए। एक पुलिस अफ़्सर ने बताया कि एक खातून और उसकी बहू तालाब के करीब कपड़े धो रही थीं। वहां बैठा एक बच्चा अचानक फिसल कर तालाब में जा गिरा और वो डूबने लगा। वहां मौजूद खानदान के दीगर चार अफराद ने बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन वो सब डूब गए। वाकिया के बाद गांव में सोग की लहर है।