लखणू। आईएनएस, इंडिया
उत्तरप्रदेश असेंबली इंतिखाबात के दूसरे मरहले की वोटिंग 14 फरवरी को होने वाली है। इसके तहत सियासी जमातों की जानिब से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान का अमल पोलिंग से एक रोज कब्ल तक जारी है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने पार्टी उम्मीदवारों की एक और फेहरिस्त जारी की है। फेहरिस्त में इन नशिस्तों के उम्मीदवारों के नाम हैं, जहां सातवें और आखिरी मरहले के तहत वोटिंग होनी है। बीएसपी ने गाजीपुर जिÞले की जहूराबाद असेंबली सीट से शादाब फातिमा को टिकट दिया है। सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के कौमी सदर ओम प्रकाश राजभर जहूराबाद असेंबली सीट से एमएलए हैं।
0000