Top News

बेकाबू स्कार्पियो चालक ने बाइक, स्कूटी और ठेला चालक को मारी टक्कर

 


अजमेर:
अजमेर के रीजनल चौराहे पर वाके नई चौपाटी के करीब स्कॉर्पियो चालक ने स्कूटी सवार व चौराहे पर ठेला लगाने वालों को टक्कर मार दी जिससे अफरा तफरी मच गई। स्कार्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्कूटी और ठेले को टक्कर मारने के बाद भी चालक उसे काबू में नहीं कर सका और आसपास खड़े दीगर व्हीकल्स को उसने अपनी चपेट में ले लिया। ठेला लगाने वाले सुनील चौहान ने बताया कि स्कार्पियो की टक्कर से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। हादसे के बाद स्कार्पियो चालक ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने  पहुंचकर चालक को हिरासत में लिया।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने