Top News

कोविड वबा से दिल्ली को मिली निजात, जल्द हटेंगी मजीद पाबंदिया

 


नई दिल्ली: तकरीबन डेढ़ महीने बाद, राजधानी आखिरकार ग्रीन जोन में शामिल हो गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक पाजीटीविटी की हफ्तावार 5 फीसद रिपोर्ट करने वाले जिलों की टेस्ट रिपोर्ट के आंकड़े गिरकर मजमूई तौर पर हफ़्तावार 2.2 फीसद रह गए हैं। फरवरी महीने के आगाज़ में सिर्फ एक मश्रिकी जिला 4.37 फीसद के साथ ग्रीन जोन था लेकिन फिलहाल दिल्ली व आसपास के जिलों का यौमिया रिकार्ड पहली बार 10 से नीचे आ गया है। मर्कजी वजारते सेहत के रहनुमा खुतूत के मुताबिक, दिल्ली के छ: जिले हफ़्तावार 10 फीसद औसत से ऊपर के साथ रेड जोन में चार जिले आरैंज जोन में थे। इमकान है कि दिल्ली डीजासटर मैनेजमंट अथार्टी की इस हफ़्ते मीटिंग होगी ताकि सूरते हाल का जायजा लिया जाये और मजीद नरमी का फैसला किया जाये। पाबंदियां हुक्काम के मुताबिक, जिन पाबंदियों की सिफारिश की गई है वो दर्जा बंद जवाब के मुताबिक यलो अलर्ट के तहत हैं। डीडीएम अब अगले मजीद पाबंदियां हटाने की सिफारिश कर सकता है।

यौमिया -प्रतिदिन

मर्कजी वजारते सेहत केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग 

इमकान- उम्मीद

000

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने