रबि उल आखिर, 1447 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
"अल्लाह ताअला फरमाता है: मेरा बंदा फर्ज़ नमाज़ अदा करने के बाद नफिल इबादत करके मुझसे इतना नज़दीक हो जाता कि मैं उससे मोहब्बत करने लग जाता हूँ।"
- सहीह बुख़ारी
✅ नई तहरीक : भिलाई
इस्पात नगरी का मुस्लिम मआशरा बरोजे जुमा, 26 सितंबर की दोपहर बाद नमाजे जुमा आई लव मुहम्मद ﷺ मुद्दे पर अपना एहतेजाज दर्ज कराएगा।
भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में जश्न ए ईद मिलाद उन नबी ﷺ के मुबारक मौके पर आई लव मुहम्मद ﷺ के पोस्टर /बैनर लगाने पर जो माहौल बनाया गया है और जिस तरह ज्यादती की कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है, उससे मआशरे में रंज ओ गुस्से की कैफियत फैली हुई है।
मुद्दे को लेकर गुजिश्ता दिनों शहर की तमाम मस्जिद कमेटियों के ओहदेदारों के साथ हुई बैठक में इंतेजामिया अमले की कार्रवाई के खिलाफ 26 सितंबर की दोपहर जुमे की नमाज के बाद दोपहर 2 से 3 बजे तक सेक्टर-6 ईदगाह मैदान में एहतेजाजी मुजाहिरा करने का फैसला लिया गया है। जिसमें तमाम मस्जिदों के इमाम और मस्जिद कमेटियों के ओहदेदार भी शामिल होंगे।
सदर आसिम बेग ने बताया कि एहतेजाजी मुजाहिरा कानून के दायरे में रहकर किया जाएगा। मुजाहिरे के बाद जिलई इंतेजामिया के जिम्मेदार ओहदेदारान को मौके पर ही सदर हिंद के नाम मे मेमोरेंडम दिया जाएगा।