मोहर्रम उल हराम, 1447 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
"तुम अपने लिए भलाई के अलावा कोई और दुआ ना करो क्योंकि जो तुम कहते हो उस पर फरिश्ते आमीन कहते है।"
- मुस्लिम
शहर की तमाम मस्जिदों और घरों में पढ़ी गई दुआएं आशूरा, देर रात जुलूस पहुंचा कर्बला मैदान
✅ नई तहरीक : भिलाई
कर्बला के शहीदों की याद में यौमे आशूरा पर शहर में ताजिए और अखाड़ों के साथ जुलूस निकला। इस दौरान कर्बला के शहीदों के सरदार हजरत इमाम हुसैन की याद में या हुसैन की सदा गूंजती रही। अखाड़े में नौजवानों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए। शहर के अलग-अलग हिस्सों से जुलूस पावर हाउस, सेक्टर-5 और सुपेला चौक पर इकट्ठा हुआ। इसके बाद देर रात जुलूस कर्बला मैदान जीई रोड पहुंचा, जहां फातिहा ख्वानी के बाद लोग सुबह तक घर लौटे।
मुहर्रम के 10 वें दिन यौमे आशूरा पर शहर की सभी मस्जिदों में दोपहर के वक्त नमाजे जुहर के बाद मिल कर दुआए आशूरा पढ़ी गई। वहीं मस्जिदों, इमामबाड़ों और ताजिया निकलने के रास्ते में जगह-जगह लंगर और सबील का इंतजाम किया गया था जिसमें देर रात तक लोगों ने अपनी भागीदारी दी।
दोपहर शहर में ताजिया और अखाड़े का जुलूस अलग-अलग हिस्सों से निकला जिसमें हाउसिंग बोर्ड, नंदिनी रोड, कैम्प-1, कैम्प-2, खुर्सीपार जोन-1,2,3, भिलाई-तीन चरोदा तक के ताजिए-अखाड़े पावर हाउस चौक पर इकट्ठा हुए। यहां से ओवर ब्रिज से इक्विपमेंट चौक सेक्टर-1 सेक्टर-5 पहुंचें। इसी तरह सुपेला, फरीद नगर, राम नगर, कोसानाला, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और अयप्पा नगर कोहका सहित आसपास के ताजिए सुपेला चौक पर इकट्ठा हुए। यहां से रेलवे अंडर ब्रिज होते हुए सेक्टर-6 बी मार्केट, ए मार्केट होते हुए सेंट्रल एवेन्यू पहुंचें। सेक्टर-5 चौक पर मुख्य जुलूस में मिले। इस दौरान रास्ते में सेक्टर-6 के दो अखाड़े भी शामिल हुए। इसके अलावा मरोदा, रिसाली, रूआबांधा के ताजिए आकर इस जुलूस में मिल गए। यहां सेक्टर-5 चौक से सभी ताजिए सेक्टर-6 जामा मस्जिद होते हुए रेलवे अंडर ब्रिज से सुपेला चौक और फिर वहां से देर रात कर्बला मैदान पहुंचे।
जुल्म के खिलाफ हक वाले ही हमेशा आगे रहेंगे: सैयद असलम
यौमे आशूरा पर इस्लामिक मामलों के जानकार सैयद असलम ने बताया 1400 साल पहले इस रोज प्यारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैहि वसल्लम के लाडले नवासे इमाम सैयदना इमाम हुसैन रजि अल्लाहु अन्हु और अहले बैत रजि. को हक़ के साथ और जुल्मो-सितम करने वालों के खिलाफ खड़े होने के सबब शहीद किया गया था। हजरत इमाम हुसैन ने यजीद को सबक सिखाया और शहादत का जाम पी कर दुनिया को तालीम दी कि जुल्म के खिलाफ हक़ वाले हमेशा लोगों को इंसाफ दिलाने खड़े रहेंगे और दुनिया में हक़ और इंसाफ़ कायम होगा। उन्होंने कहा कि आज के दिन की ओर बड़ी फज़ीलत में फिरौनियो से पैगंबर मूसा अलैहिस्सलाम और उनकी कौम को निजात मिली और पैगम्बर नूह अलैहिस्सलाम के दौर में आए तूफान में उनकी कश्ती पहाड़ पर जाकर आज के दिन ठहरी थी। इस दिन पैगंबर यूनुस अलैहिस्सलाम को मछली के पेट से बाहर निकाला गया। इस दिन दरूद शरीफ का जिक्र ओर कुरान पाक की तिलावत की जाती है।
ताजिया, अखाड़ा, सवारी और लंगर से जुड़ी अंजुमन रहीं शामिल
इस साल मुहर्रम के जुलूस में ताजिया, अखाड़ा, सवारी और लंगर से जुड़ी अंजुमन शामिल हुईं। इनमें मरहूम अब्दुल जब्बार मछली वाले ताजिया व अखाड़ा, अब्दुल गफ्फार कालोनी, इंडस्ट्रियल एरिया छावनी, अंजुमन हुसैनिया कमेटी, सेक्टर-11 जोन-1 सडक नं.20 खुर्सीपार, मुर्हरम कमेटी कैम्प-1 सुल्तानपुर चौक, शेख मंजूर बाबा भाई पचायंती ताजिया व आखाडा सेक्टर-11 जोन-1 गौतम नगर सडक-21, शेख मरहूम जब्बार कमेटी वाले हाउसिंग बोर्ड कालोनी एलआईजी 310, जुल्फिकार अली भिलाई-3 बस स्टैण्ड के सामने, इलाहाबादी पंचायती ताजिया व अखाड़ा कैम्प-2 संग्राम चौक, मरहूम गोपाल भाई रमजान अली ताड़ी दुकान, नहर ताजिया व अखाड़ा कैम्प-2, अंजुमन हैदरी मोहरम कमेटी पंचायती ताजिया व आखाडा नंदनी रोड केम्प -2 निगम इलाका इमामबाडा चौक फरीद नगर मोहर्रम कमेटी ताजिया व अखाड़ा, अंजुमन शहीदिया शमीम भाई ताजिया व अखाड़ा सुपेला चौक, कुरैशी जमात शीतला मंदिर के पास ताजिया व अखाड़ा केम्प-2, हाजी सुबराती खान सडक एवन्यू क्वा. 3 सडक नं. 15 जोन-1 सिनेमा कालोनी ताजिया व अखाड़ा, एकता मोहर्रम कमेटी शाबान अली जोन-1 सेक्टर-11 सडक नं. 16 शक्ति नगर सिनेमा कालोनी ताजिया व अखाड़ा, मरहूम सैयद हसन बाबा सवारी, शारदा पारा ताजिया व अखाड़ा कैम्प -2 , मदरसा गुलशने रजा अखाड़ा गौतम नगर जोन-1 खुर्सीपार, फैजाने सैयदी अखाड़ा जोन-3 खुर्सीपार, न्यू स्टार मोहर्रम कमेटी ताजिया चौक स्टेशन मरोदा, गांधी चौक यूपी बिहार अखाड़ा, असगर अली बैकुंठ नगर ताजिया व अखाड़ा, कर्बला कमेटी ताजिया कर्बला मैदान जीई रोड, ग्रीन स्टार अखाडा मोहर्रम कमेटी इस्लाम नगर सुपेला, मोहम्मद मुजीबुरहमान इस्लामिया अखाडा व ताजिया केएलसी जोन-2, रजा कमेटी नहर के पास रविदास नगर केम्प-2, सद्दाम रजा कमेटी केम्प-2 अखाडा कोहका रोड राम नगर, शहादते हुसैन अखाड़ा कोहका रोड राम नगर शबनम आटो के पास सुपेला, यादगारे इमामे हुसैन लक्ष्मी नगर सुपेला, गुलशने रजा मो. अय्यूब वीर भगत सिंह महिला अनाथ आश्रम खुर्सीपार जोन-3 अनाथ आश्रम खुर्सीपार जोन-3 शाही ताजिया व अखाडा, अंजुमन सरकारे मदीना अखाडा कमेटी सर्कुलर मार्केट केम्प-2 चटाई क्वाटर, अंजुमन गौसिया तेगिया अखाड़ा कमेटी भिलाई-3, शेरे खुदा मस्जिद कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड, हैदरी अखाडा गोरखपुर देवरिया केम्प-1, 18 नं. रोड, मो. निजामुद्दीन अंजुमन शोहदाए कर्बला कमेटी सुंदर नगर कोहका जुनवानी रोड, मिल्लते इस्लामिया कमेटी नूरी मस्जिद फरीद नगर, अलीमुद्दीन सिद्दीकी अखाड़ा कमेटी लक्ष्मी नगर सुपेला, केजीएन अखाडा कमेटी जोन-1 खुर्सीपार, लश्करे हुसैनिया ताजिया/अखाडा यंग ग्रुप जाकिर हुसैन कमेटी ग्राम-सेलूद उतई, इस्माईल खान लश्करे मोहम्मदिया अखाडा मोहर्रम कमेटी रावणभाठा सुपेला, चिश्तीया अशरफिया अखाड़ा कमेटी राजेन्द प्रसाद चौक घडी चौक मार्ग सुपेला, मो. इमामुद्दीन रिसाली सेक्टर-303 आई पॉकेट वार्ड 58 ताजिया व अखाडा, हजरत हैदर अली दरगाह कमेटी केम्प-2 बैकुंठ धाम, बबलू शाह बाबा सवारी कमेटी संतोषी पारा मिलन चौक केम्प-2, शेरे इस्लाम अखाडा सेक्टर-6 दरगाह मैदान, फैजाने अंजुमन यादगारे इमामे हुसैन जवाहर नगर नूरूद्दीन, गुलामाने मोहम्मद शेरे खुदा अखाड़ा कमेटी, फरीद नगर सैयद तनवीर अली, जावेद खान अशरफी सोनू भाई ताजिया कमेटी अहमद नगर केम्प-2, अली के लश्कर मोहर्रम अखाडा कमेटी, हबीबुल्ला पान दुकान के पास केम्प और हुसैनी अखाड़ा केनाल रोड वार्ड 38 खुर्सीपार जोन-1 शामिल हैं।