मोहर्रम उल हराम, 1447 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
"वो शख्स जन्नत में दाखिल नही होगा, जिसकी शरारतों से उसका हमसाया (पड़ोसी) बे ख़ौफ़ नही रहता।"
- मुस्लिम

✅ नई तहरीक : रायपुर
माहौलयाती आगाही (पर्यावरण जागरूकता) को बढ़ावा देने सीआईओ (चिल्ड्न इस्लामिक आर्गेनाईजेशन) की जानिब से एक खुसूसी मुहिम "हर बच्चा, एक पौधा" की गई है।
"मिट्टी हाथ में, दिल वतन के साथ" नारे के साथ शुरू इस मुहिम के तहत बच्चों में माहौलयात के तंई अवेयरनेस और जिम्मेदारी का जज्बा पैदा करने की गरज से पोस्टर मेकिंग मुकाबला कराया गया। मॉडल इंग्लिश स्कूल, सिविल लाइंस में मुनाकिद इस मुकाबले में शहर के मुख्तलिफ इलाकों और स्कूलों के बच्चों ने भाग लेकर माहौलयाती तहफ्फुज सब्जेक्ट पर मबनी बेहद खूबसूरत पोस्टर बनाए।
इस दौरान शजरकारी (पौधारोपण) की गई। बच्चों ने न सिर्फ पौधे लगाए, बल्कि उनकी देखभाल और माहौलयाती तहफफुज की जानिब काम करने का अज्म उठाया।
सीआईओ के अहलकारों के मुमाबिक यह मुहिम एक महीने तक जारी रहेगी। इस दौरान स्कूल, मोहल्लों और मआशरे में बच्चों के जरिये से हरियाली का पैगाम पहुंचाया जाएगा। तंजीम का नस्बुल ऐन बच्चों को न सिर्फ इस्लामी और इस्लाही ताअलीम से आरास्ता करना है बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर भी तैयार करना है।
शजरकारी की ये मुहिम सीआईओ की कन्वीनर निकहत नाज़ और मेंटोर सुमैया, वाइज़ा और फमीदा की निगरानी में चलाई गई।