Top News

उर्स पाक पर की गई चादर पोशी, इफ्तार में जुटे रोजेदार

✅ नई तहरीक : भिलाई

हर साल की तरह इस साल भी ताज दरबार, कैंप एक, साक्षरता चौक के सामने हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया के मुरीद और चाहने वाले हजारों की तादाद में 17 मार्च को इकट्ठा हुए। 



    मौका था, बाबा ताज के उर्स पाक का। हालांकि इस बार रमजान का पाक महीना होने की वजह से पहले 16 वें रोजे की इफ्तार कराई गई जिसमें बड़ी तादाद में रोजेदारों ने हिस्सा लिया। इसके बाद आम लंगर का एहतमाम किया गया। इसके बाद हज़रत बाबा ताजुद्दीन औलिया सेवा समिति भिलाई की सदर ताज अंजुम ताजी एवं ताज दरबार की खिदमत गुज़ार गुलामाने ताज हज्जन बदरुनिसा ताजी और गद्दीनशीन मोहम्मद सादिक ताजी ने बाबा के मुरीदों और चाहने वालों के साथ बाबा ताज के आस्ताने पर लोभान पेश की। जिसके बाद चादर पोशी की रस्म अदा की गई। 



    बाबा के खिदमत गुज़ार के आशियाने से लाई गई संदल बाबा हुजूर में पेश की गई। इस मौके पर सभी के लिए खास दुआएं की गई। ताज दरबार में गद्दीनशीन मोहम्मद सादिक ताजी का इस्तकबाल फूलों से किया गया।
    गुलामाने ताज हज्जन बदरू निसा ताजी एवं ताज दरबार के गद्दीनशीन मोहम्मद सादिक ताजी ने बताया कि ताज दरबार में आने वाले अकीदतमंदों की मुरादें पूरी होती है। यही वजह है कि दिनों दिन ताज दरबार में अकीदत पेश करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है और यहां से शिफा पाने वाले लोग बाबा के मुरीद होते जा रहे हैं।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने