Top News

संगीत संध्या साज की आवाज में सेक्सोफोनिस्ट ने दी शानदार प्रस्तुति

छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित अनूठे आयोजन का शहरवासियों ने देर रात तक उठाया लुत्फ 

nai tahreek, tahreek, bakhtawar adab











✅ नई तहरीक : दुर्ग 

छत्तीसगढ़ मंच के बैनरतले विश्व सैक्सोफोन दिवस के अवसर 6 नवंबर को पुराना गंज मंडी में सैक्सोफोन का ऐतिहासिक एवं यादगार समारोह साज की आवाज का भव्य एवं अनूठा आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार खुले मंच पर आयोजित संगीतमयी संध्या का शहरवासियों ने देर रात तक लुत्फ उठाया। 

nai tahreek, tahreek, bakhtawar adab

छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, सचिव तुलसी सोनी, दिनेश जैन व गुलाब चौहान ने बताया कि म्यूजिक डायरेक्टर यश यदु ग्रुप के निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर का अपनी तरह का यादगार समारोह शहरवासियों को पहली बार देखने को मिला। मुख्य अतिथि विधायक गजेन्द्र यादव थे। समारोह की सराहना करते हुए उन्होंने मंच के सदस्यों को बधाई दी। साथ ही सेक्सोफोनिस्ट, गायक कलाकारों व म्यूजशयंश को सम्मानित किया। 

nai tahreek, tahreek, bakhtawar adab

समारोह में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सेक्सोफोनिस्ट अनिल केमें, गोंदिया (महाराष्ट्र) के परेश लोखंडे, बालाघाट (मध्यप्रदेश) के राजन वंशकार व दुर्ग के प्रमोद व आदर्श केमे ने यादगार प्रस्तुति दी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की लता मंगेशकर पूर्वा श्रीवास्तव, दुर्ग आइडल की विजेता डॉ सुभदा श्री, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक देवव्रत राय, जानकी रमैया, स्टार बाल गायिका श्रीजा दलाल व पुष्पांजलि हिरवानी के गीतों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी। सभी सेक्सोफोनिस्ट ने सैक्सोफोन के माध्यम से पुराने एवं सदाबहार फिल्मी गीतों की धुन प्रस्तुत की। समारोह में समाजसेवी संजय रुंगटा, कैलाश बरमेचा, डॉ मानसी गुलाटी, अशोक राठी, डॉ रौनक जमाल, संतोष मारोती, रामफल शर्मा, मनीष परख, मुरारी भूतड़ा, सुनील जैन सहेली, कांतिलाल बोथरा, कमल शर्मा, अतुल बाजपेई, अल्ताफ अहमद, विनीत बंसल, धनराज जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संचालन  मंच संचालक तुलसी सोनी ने किया। 

nai tahreek, tahreek, bakhtawar adab

समारोह में गीत-संगीत से जुड़े प्रमुख दिग्गज रायपुर के बजरंग बंसल, दीपक हटवार, पप्पू दुलानी, अमिताभ त्रिपाठी, लता त्रिपाठी, जसविंदर सिंग जस्सू, बाबा खान, रिजवान खान, दीपेंद्र हलधर, ठाकुर मार्तंड सिंह राजपूत की विशेष उपस्थिति रही।

    समारोह में म्यूजिशियन यश यदु, राजा जैन, आशुतोष लांजेवार, सत्येंद्र सोनवानी, पवन मांझी, मनोज नायक, राजेश भाई, शिव मिश्रा ने बेहतरीन संगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर चंद्रिका दत्त चंद्राकर, रमन सिंह, त्रिलोक सोनी, हरीश सोनी, डॉ आनंद तिवारी, विजय दुबे, मुकेश भटनागर, प्रीति श्रीवास्तव, सोनिया दलाल, रत्ना नारमदेव, अजय प्रीति बेहरा, शेख जहीर, माधुरी लारोकर, शारिक अली मन्नी, हाजी मिर्जा साजिद बेग, जाहिद अली, साबिर खान, संजय दुबे, राजेश जैन सराफ, संजय लारोकर, जितेंद्र तिवारी, गिरधर शर्मा, अनिल शुक्ला, अविनाश तिवारी, राकेश केमें, जाबिर अली, यशवंत श्रीवास्तव, मतीन भाई के अलावा संगीत प्रेमी व शहरवासी काफी संख्या में उपस्थित थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने