Top News

हज-2025 : रियासत के सभी आजमीने हज की वेटिंग लिस्ट कंफर्म की जाए : मोहम्मद असलम

जमादी उल ऊला 1446 हिजरी 


फरमाने रसूल ﷺ

जब तुम अपने घर वालों के पास जाओ तो उन्हें सलाम करो, इससे तुम पर और तुम्हारे घर वालों पर बरकतें नाजिल होंगी। 
- तिरमिजी शरीफी

✅ नई तहरीक : रायपुर 

हज-2025 की तैयारी के लिए 23 नवंबर को नई दिल्ली में मुनाकिद रियासती हज कमेटियों के चेयरमैन की कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ रियासत हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने छत्तीसगढ़ के सभी आजमीने हज की वेटिंग लिस्ट कन्फर्म करने का मुतालबा किया। 



    वजीर हुकूमते हिंद, वजराते अकलीयती उमूर किरन रिजिजू की सदारत में मुनाकिद कान्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान व सेक्रेटरी डॉ. एसए फारूकी ने भी शिरकत की। इस दौरान चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने हज-2025 के लिए रियासत की सभी वेटिंग लिस्ट कन्फर्म करने का मुतालबा किया। जिस पर वजीर रिजुजी की जानिब से ऐसा किए जाने का भरोसा दिलाया गया। 
    छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम ने रियासत के आजमीने हज की सहूलत के मददेनजर सफरे हज के लिए रायपुर से उड़ान शुरू करने के अलावा सफर को आसान बनाने के लिए अहम सुझाव दिए। बैठक में हज कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन व दीगर अराकीन के अलावा रियासती हज कमेटी के चेयरमैन, कार्यपालन अधिकारी सचिव, महकमा अकलीयती उमूर व सफरे हज से मुताल्लिका महकमों के ओहदेदारान शरीक रहे। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने