खुसूसी शख्सियात को एजाज से नवाजा, आजमीन हज व उमरा का किया इस्तकबाल, समाजी इमदादी फंड का किया आगाज

 रबि उल अल 1446 हिजरी 

  फरमाने रसूल ﷺ   

कोई शख्स अगर किसी वक्त की नमाज भूल गया या उसे अदा करते वक्त सोता रह गया, तो उस नामज़ का कफ़्फ़ारा ये है कि जब उसे याद आए, वह उस नमाज़ को पढ़ ले।

-सहीह मुस्लिम 

जश्ने ईद मिलाद उन नबी पर दीगर मजाहिब के साथ जिला मुस्लिम मआशरे ने ईद मिलन तकरीब की मुनाकिद
विधायक यशोदा ने छुईखदान में मआशरे के सामुदायिक भवन की तामीर के लिए 5 लाख रुपए का ऐलान किया

✅ मोहम्मद याह्या नियाज़ी : खैरागढ़ 

जिला मुस्लिम समाज, केसीजी ने बेहतरीन पहल करते हुए पैगंबर-ए-इस्लाम 000 की यौमे विलादत की खुशी में बुध, 18 सितंबर को शहीद नगरी छुईखदान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जलसा मुनअक्किद किया जिसमें जिले के दीगर मआशरे की 31 खुसूसी शख्सियत व उनके नुमाइंदे शामिल हुए। मआशरे की इस पहल की दीगर मआशरे ने सराहना करते हुए इसे बेहतरीन पहल बताया। तकरीब में विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा व प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदर शकील अहमद मेहमाने खुसूसी के तौर पर मौजूद थे। 
    तकरीब की शुरुआत मेहमानों, दीगर समाज की खुसूसी शख्सियात, उनके नुमाइंदों, मआशरे के मुख्तलिफ शोबे में बेहतरीन कारकर्दगी का मुजाहिरा करने वालों के अलावा आजमीने हज व उमरा को मोमेंटो, शाल व फूलों गुलदस्ता देकर उनके इस्तकबाल से हुई। इस दौरान जिला मुस्लिम मआशरे की जानिब से समाजी इमदादी फंड की शुरुआत की गई। 


सर्व समाज का एजाज मुस्लिम मआशरे की बेहतरीन पहल : यशोदा वर्मा 

मेहमाने खुसूसी विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि ईद मिलन तकरीब में सर्व समाज को मदऊ कर और उन्हें एजाज से नवाजकर जिला मुस्लिम मआशरा केसीजी ने बहुत ही खूबसूरत पहल की है। उन्होंने मुस्लिम मआशरे के मुतालबात को पूरा करने की हर मुमकिन कोशिश करने का भरोसा दिलाया। 

रियासत में पहली बार ऐसा नजारा देखा : शकील अहमद 

रियासती भाजपा अकलीयती मोर्चा के सदर शकील अहमद ने कहा कि मैंने रियासत में पहली बार मआशरे की ऐसी तकरीब देखी है, जिसमें सभी समाज के मोअज्जिज लोग शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि रियासती हुकूमत और वजीरे आला विष्णु देव साय अकलीयतों की तरक्की के लिए संजीदा है। 

यह खुशी का मौका है : प्रतिका महोबिया

नगर पंचायत, छुईखदान के सदर प्रतिका संजय महोबिया ने कहा कि सर्व समाज की मौजूदगी में मुनाकिद ऐसी समाजी तकरीब में मुझे खुशी हो रही है। उन्होंने जिला मुस्लिम मआशरे को सर्व समाज से जुड़े बेहतरीन प्रोग्राम के लिए मुबारकबाद दी। 

मआशरे की जरूरतों को पूरा करने की जरूरत : सज्जाक खान 

इस्तकबालिया तकरीर करते हुए जिला मुस्लिम मआशरे के सदर सज्जाक खान ने मेहमानों से मआशरे की भलाई में उनकी जरूरतों और मुतालबात को पूरा करने की बात कही। जिस पर विधायक यशोदा वर्मा व रियासती भाजपा अकलीयती मोर्चा के सदर शकील अहमद ने हर मुमकिन पूरा कराने का भरोसा दिलाया। विधायक यशोदा वर्मा ने छुईखदान में मुस्लिम मआशरे के सामुदायिक भवन की तामीर के लिए 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया। 

मआशरे ने की खूबसूरत पहल : याह्या नियाज़ी 

जिला मुस्लिम मआशरा केसीजी के सेक्रेटरी मोहम्मद याह्या नियाज़ी ने तकरीब की कार्रवाई चलाते हुए कहा कि पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद 000 की याद में आपसी भाईचारा बढ़ाने के नेक ख्वाहिशात से मुस्लिम समाज ने ये खूबसूरत पहल की है। उन्होंने कहा कि आप 000 ने दुनिया में अम्नो-अमां का पैगाम दिया। हदीसे मुबारका है कि जिस मुल्क में रहो, उसके लिए हमेशा वफादार रहो। 
    तकरीब के दौरान मआशरे की फलाह व बहबूद के लिए काम करने वालों को नवाजा गया। इनमें डॉक्टर अल्फिया अली, काबिल तलबा मोहम्मद मुख्तार कुरैशी, राष्ट्रपति इनआम याफ्ता असातजा निगार अंजुम खान, मफादे आम्मा (जनसेवा) के शोबे में हिस्सा लेने वाले नदीम मेमन, मुस्लिम खातून एडवोकेट साबरा सरधारिया, खवातीन की तरक्की के लिए बेहतर कार्य कर रही गजाला खान, नर्मदा के अजहरुद्दीन शहबाज (अज्जू), कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले साल्हेवारा के आसमीर खान, जकात फाउंडेशन, छत्तीसगढ़, फुटबॉल कोच व खिलाड़ी जमीर कुरैशी, डॉक्टर अब्दुल कलाम अवार्ड सहित दीगर अवार्ड जीत चुकी असातजा नाज़रीन नियाज़ी, उदयपुर के मुस्लिम खान, योग समिति छुईखदान व संस्था जय जगन्नाथ सेवा समिति शामिल है।
    इसके अलावा दीगर मआशरे के मोअज्जिज लोगों को मोमेंटो देकर एजाज से नवाजा गया। इनमें उत्तम जंघेल, टीलेश्वर साहू, हेमू दास साहू, खुमान देशलहरे, जीवन दास रात्रे, राजमहंत किशुन दास मिर्चे, डॉ. गोपी टंडन, केवल चंदेल, सर्व आदिवासी समाज, मरार पटेल समाज, देवांगन समाज, जैन समाज, यादव समाज, ईश्वर यादव व सुनील यादव, ब्रिजेश श्रीवास्तव, दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, सुदीप श्रीवास्तव, नवदीप श्रीवास्तव व साकेत श्रीवास्तव, सुजीत सारथी, पुष्यंत नागवंशी, ठाकुर शेर सिंह बैंस, कमलेश्वर सिंह, लाल चिंताहरण सिंह व लाल अशोक सिंह, अशोक निर्मलकर व विनोद रजक, संतोष कामडे, जीवन कामड़े व विमल बोरकर, पंडित मिहिर झा, सुनील पांडे, किशोर शर्मा, जेके वैष्णव, सुभाष चावड़ा, हेमेंद्र जडेजा व राजेश पटेल, संजय महोबिया व कपिनाथ महोबिया, नरेंद्र सेन, ईश्वर निषाद, संत निषाद, प्रणय महोबे, ढीमर समाज, अनिल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, दीनदयाल सिन्हा, नरोत्तम सिन्हा, बालकृष्ण गुप्ता गुरु, सतीश टांडेकर, अशोक चंद्राकर, रामकुमार चंद्राकर व नामदेव समाज शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ