रबि उल अल 1446 हिजरी
फरमाने रसूल ﷺ
कोई शख्स अगर किसी वक्त की नमाज भूल गया या उसे अदा करते वक्त सोता रह गया, तो उस नामज़ का कफ़्फ़ारा ये है कि जब उसे याद आए, वह उस नमाज़ को पढ़ ले।
- सहीह मुस्लिम
✅ नई तहरीक : रायपुर रियासत छत्तीसगढ़ की दारुल हुकूमत की मुख्तलिफ मस्जिदों में तवील अर्से से मुतवल्ली के ओहदे के लिए इंतेखाबी अमल शुरू किए जाने का मुतालबा किया जा रहा था। मुतअद्दिद मसाजिद की कमेटियों का दौरानिया खत्म हो चुका है, इसके बावजूद मसाजिद में इंतेखाबी अमल शुरू नहीं हो रहा है। इनमं सुन्नी हन्फी मुहम्मदी मस्जिद, ईदगाहभाटा भी शामिल है।
नए मुतवल्ली के इंतेखाब के लिए 4 सितंबर को हुई वक्फ बोर्ड की बैठक में अराकीन ने मुतवल्ली इंतेखाबी गाईड - 2022 के मुताबिक मुंसिफाना और सफाकाना इंतेखाब कराने के लिए 10 अराकीन पर मुश्तमिल इंतेखाबी कमेटी तशकील दी गई। वोटर्स की फेहरिश्त तैयार कर जल्द ही इंतेखाब की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। वक्फ बोर्ड के सदर व अराकीन रियाज हुसैन व शोएब अहमद खान की मंजूरी के बाद हाजी वकील अशरफी, मोहम्मद सादिक, फारूख कुरैशी, नसरूद्दीन भिन्सरा, हाजी अकबर खां, मोहम्मद आरिफ, मुनीर खान, मोहम्मद आरिफ, शेख ईस्माईल व हाजी उस्मान को इंतेखाबी कमेटी में शामिल किया गया है।