चर्ख़ी दादरी मॉब लिंचिंग मामले में उवैसी सख्त, भाजपा-आरएसएस को ठहराया जिम्मेदार

सफर-उल-मुजफ्फर 1446 हिजरी 

  फरमाने रसूल ﷺ   

जो आदमी इस हाल में फौत हुआ के वह अल्लाह ताअला और आख़ेरत पर इमान रखता हो तो उससे कहा जाएगा, त जन्नत के आठ  दरवाज़ों में से जिस दरवाज़े से दाखिल होना चाहता है, दाखिल हो जा।

- मसनद अहमद

✅ नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

हरियाणा के चरखी दादरी में बीफ खाने के शुबा में चंद फ़र्ज़ी गो रक्षकों ने एक नौजवान को पीट-पीट कर कत्ल कर दिया। इसे लेकर एआईएमआईएम के सरबराह असद उद्दीन उवैसी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को निशाना बनाया है। एआईएमआईएम के सरबराह उवैसी ने सोशल मीडीया प्लेटफार्म पर लिखा, 'एक मुस्लमान नौजवान को संघी ग़ुंडों ने बेदर्दी से पीटा। संघी हमेशा गिरोहों में आते हैं, ये लोग सिर्फ कमज़ोरों को निशाना बना सकते हैं। बीजेपी हुकूमत उनकी अंदरूनी तौर पर हिमायत करती है। 
naitahreek, tahreek, nai tahreek

    गौरतलब है कि हरियाणा में कुछ ग़ुंडों ने साबिर नामी शख़्स को हलाक कर दिया। यही नहीं, गुंडों ने दूसरे नौजवान असीर नामी शख़्स को बुरी तरह ज़ख़मी कर दिया। असद उद्दीन उवैसी ने लिखा, 'साबिर के क़तल के मुआमले में दो लड़के पकड़े गए हैं, जिनकी उम्र 18 साल भी नहीं है।

    एआईएमआईएम के सरबराह उवैसी ने आगे कहा कि अगर कोई हुकूमत हमारी जान-ओ-माल की हिफ़ाज़त नहीं कर सकती तो ऐसी हुकूमत का क्या फ़ायदा, अगर हरियाणा की बीजेपी हुकूमत जुनैद और नासिर के क़ातिलों को गिरफ़्तार कर लेती, तो साबिर के क़ातिलों को इतनी हिम्मत ना मिलती। उधर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि मॉब लंचिंग की बीमारी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। ताज़ा-तरीन वाक़िया में हरियाणा के चरखी दादरी में गाय का गोश्त खाने के शुबा में एक ग़रीब नौजवान को बेदर्दी से मारना इन्सानियत को शर्मसार करने वाला और क़ानून की हुक्मरानी को बे-नक़ाब करता है, ये इंतिहाई अफ़सोसनाक और काबिल-ए-मुज़म्मत है। 
naitahreek, tahreek, nai tahreek

    मायावती ने ये भी कहा है कि मुआमले में सख़्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मुआमले में आठवें मुल्ज़िम को गिरफ़्तार कर लिया गया है जिसे अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रीमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मुआमले में तमाम मुल्ज़िमीन से पूछगिछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक़ 27 अगस्त को चरखी दादरी में गाय का गोश्त खाने के शुबा में चंद बदमाशों ने दो मुहाजिर मज़दूरों की बेदर्दी से पिटाई की जिसमें साबिर मलिक की मौत हो गई। साबिर मग़रिबी बंगाल का एक मुहाजिर था। एक और शख़्स को भी मारा पीटा गया जिसे शदीद चोटें आई है और वो हस्पताल में ज़ेर-ए-इलाज है।
naitahreek, tahreek, nai tahreek

  रात में आयतुल कुर्सी  पढ़ने की फ़ज़ीलत  

हज़रत अली (रज़ियल्लाहु अन्हु) फरमाते हैं कि मैंने रसूल अल्लाह (ﷺ) को मिम्बर पर फ़रमाते हुए सुना : जो शख़्स हर (फ़र्ज़) नमाज़ के बाद आयतुल कुर्सी पढ़े, उसे जन्नत में दाख़िल होने से मौत के सिवा कोई चीज़ नहीं रोकती। और जो कोई रात को सोते वक्त इसे पढ़ेगा अल्लाह तआ़ला उसे, उसके घर को और आस पास के घरों को महफूज़ फ़रमाएगा। 
- शुअबुल ईमान
➧ नई तहरीक में इश्तेहार व खबरों के लिए कॉल करें
मुहम्मद शमीम : 8103717889, सईद खान 9303121227


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ