Top News

शहंशाह-ए-छत्तीसगढ़ के उर्सपाक के मौके पर जलसा व फातेहा ख्वानी आज

शहंशाह-ए-छत्तीसगढ़ के उर्सपाक के मौके पर जलसा व फातेहा ख्वानी आज

नई तहरीक : रायपुर 

हर साल की तरह, इस साल •ाी शंहशाह-ए-छत्तीसगढ़, हजरत बाबा सैय्यद इंशान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह (लुतरा शरीफ) के सालाना उर्स पाक के मुबारक मौके पर सरजमीन-ए-रायपुर, मस्जिद फैजान-ए-मदीना, संजय नगर में 5 नवंबर, बरोज इतवार को दोपहर 12.30 बजे एक रोजा जलसा व फातेहा ख्वानी का एहतमाम किया गया है। दोपहर 12.30 बजे मनकबत, नात-ए-पाक व तकरीर होगी। दोपहर 1.45 बजे नमाज ए जोहर अदा होगी जिसके बाद फातेहा ख्वानी और खाने का एहतमाम किया गया है। मुंतजमीन ने अवाम से प्रोग्राम में शिरकत की अपील की है। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने