रबि उल अल 1446 हिजरी
फरमाने रसूल ﷺ
बेशक अल्लाह ताअला रोज़े कयामत फरमाएगा, मेरी अज़मत व ताज़ीम की खातिर बाहमी (आपस में) मोहब्बत करने वाले कहाँ है? मैं आज उनको अपने साए में जगह दूंगा, उस दिन मेरे साए के सिवा कोई साया नहीं होगा।
- मिश्कवात, मुस्लिम
भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने सर्व समाज की जानिब से जुलूसे मोहम्मदी ﷺ के इस्तकबाल किए जाने व मुबारकबाद के लिए शुक्रगुजारी का इजहार किया। जुलूस में सेक्टर-1 एसबीआई के सामने के. उमाशंकर राव, वीएन प्रसाद राव, अरविंद रामटेके, दिलीप उमरे, श्री राउत व एसएस गिल समेत क्रिश्चियन, सिख व बौद्ध मजहब के लोगों ने बग्घी तक पहुंच कर हजरत अल्लामा तौसीफ रज़ा खान बरेलवी का गुलपोशी से इस्तकबाल किया और जुलूस में शामिल तमाम मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद दी।
तमाम मजाहिब के इन नुमाइंदों ने भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के नए सदर चुने जाने पर मिर्जा आसिम बेग के अलावा अक्सा मस्जिद गफ्फार कॉलोनी के सदर अब्दुल कलाम, कादरी मस्जिद रिसाली के सेक्रेट्री अफसर खान, हनफी मस्जिद कोहका के सदर इमरान खान, रज़ा मस्जिद के सेक्रेटरी सुबहान राइन, नायब सदर रशीद, भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सेक्रेटरी सैय्यद हुसैन, नायब सदर असदुद्दीन हैदर, कैशियर सैय्यद आतिफ अली, ज्वाइंट सेक्रेटरी वहीद अहमद, जुल्फिकार अहमद समेत वजी अहमद और सज्जाद हुसैन का भी इस्तकबाल किया।
0 टिप्पणियाँ