बुलडोजर के खिलाफ तीन रियास्तों में जमई उल्मा हिंद ने खटखटाया सुप्रीमकोर्ट का दरवाज़ा

सफर-उल-मुजफ्फर 1446 हिजरी 

  फरमाने रसूल ﷺ   

तुम अल्लाह की तरफ रुजू करने के लिए क़ुरआन से बढ़कर कोई और ज़रिया नहीं पा सकते।

- तिर्मिज़ी 

naitahreek, tahreek, nai tahreek
✅ नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

मुल्क की तीन रियास्तों में मुल्ज़िमीन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घरों को बुलडोज़र मुनहदिम कर दिया गया। रियासती हुकूमत की बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ जमई उल्मा हिंद ने सुप्रीमकोर्ट में अर्ज़ी दाख़िल कर मुल्ज़िमीन के घरों पर बुलडोज़र कार्रवाई पर रोक लगाने का मुतालबा किया है जिसपर 2 सितंबर को सुनवाई होगी। 
naitahreek, tahreek, nai tahreek

    वाजेह रहे कि जमई उल्मा हिंद (मौलाना अरशद मदनी और मौलाना महमूद मदनी) ग्रुप के अलावा कई और तन्ज़ीमों ने भी अदालत का रुख किया है। काबिले ज़िक्र है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां मुल्ज़िमीन पर रियास्ती हुकूमत ने बुलडोज़र कार्रवाई की। इन मामलों का हवाला देते हुए बुलडोज़र कार्रवाई के ख़िलाफ़ मुआमला अब सुप्रीमकोर्ट में पहुंच गया है। 
naitahreek, tahreek, nai tahreek

    जमई उल्मा हिंद ने अदालत में जो अर्ज़ी दाख़िल की है, उसमें उन्होंने इल्ज़ाम लगाया है कि बुलडोज़र जस्टिस से अक़लीयती तबक़े को निशाना बनाया जा रहा है। सीनीयर वकील दुष्यंत दवे ने अर्ज़ी पर जल्द समाअत का मुतालिबा किया है। उत्तरप्रदेश में हाल ही में एक मुआमला सामने आया जहां 12 साल की नाबालिग़ लड़की के साथ आबरू रेज़ी के मुल्ज़िम मुईद ख़ान और नौकर राजू ख़ान पर कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने मुईद ख़ान की बेकरी को मुनहदिम कर दिया था। मुईद ख़ान समाजवादी पार्टी के शहर सदर ओहदे पर थे। पुलिस ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए मुल्ज़िम मुईद ख़ान और नौकर राजू को गिरफ़्तार कर लिया था। मध्य प्रदेश में भी मोहन यादव की हुकूमत ने एक के बाद एक मुल्ज़िमीन पर बुलडोज़र कार्रवाई की है और उनके घर को मुनहदिम कर दिया। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िला में आबरू रेज़ी के मुल्ज़िम के घर को मुक़ामी इंतिज़ामीया ने ये कहते हुए मुनहदिम कर दिया कि घर का ढांचा सरकारी ज़मीन पर गै़रक़ानूनी तरीक़े से बनाया गया है। मुल्ज़िम का नाम मोहम्मद नफ़ीस था। 
naitahreek, tahreek, nai tahreek

    मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक शख़्स पर इल्ज़ाम था कि उसने पुलिस थाने पर पथराव किया, जिसके बाद मुल्ज़िम हाजी शहज़ाद की कोठी को अहम मुल्ज़िम बताते हुए मुनहदिम कर दिया गया था। मुआमले पर कांग्रेस के राज्य सभा रुक्न पार्लियामेंट इमरान प्रताप गढ़ी ने भी सवाल उठाए थे। राजस्थान में भी अगस्त के महीने में नाबालिग़ मुल्ज़िम के घर पर बुलडोज़र कार्रवाई की गई। उदयपूर में एक अक़लीयती तबक़े से ताल्लुक़ वाले 10वीं क्लास में पढ़ने वाले तालिब-इल्म ने अपने क्लास के साथी पर चाक़ू से हमला कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद मुल्ज़िम के घर वाले सालों से किराए पर जिस मकान में रहते थे, उसको ये कहकर मुनहदिम कर दिया गया कि ये जंगल की ज़मीन है।

  नई तहरीक में इश्तेहार व खबरों के लिए कॉल करें  

मुहम्मद शमीम : 8103717889
सईद खान 9303121227


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ