Top News

मुनज्जम मआशरे की ताअमीर के लिए शहर की तंजीमों को किया एकजुट

यूपी-बिहार मोहर्रम अखाड़ा कमेटी कैंप-2 का  कर्बला मैदान में प्रोग्राम

मोहर्रम से जुड़ी कमेटियों को एजाज से नवाजा गया
की गईं अम्नो अमान के लिए दुआएं
यूपी-बिहार मोहर्रम अखाड़ा कमेटी कैंप-2 का 
कर्बला मैदान में इस्तकबालिया प्रोग्राम मुनाकिद

✅ नई तहरीक : भिलाई

यूपी-बिहार मोहर्रम अखाड़ा कमेटी, कैम्प-2 की जानिब से मोहर्रम के जुलूस से जुड़े शहर के तमाम ताजियादार, अखाड़ा, सवारी, अलाव और लंगर कमेटियों का इस्तकबाल किया गया। बरोजे जुमा, 26 जुलाई की रात कर्बला मैदान, सैलानी बाबा की दरगाह के पास मुनाकिद तकरीब में शहर की तमाम मस्जिद-मदरसा कमेटी और अंजुमन-तंजीमों के ओहदेदार, मआशरे के दानिश्वरान, सोशल वर्कर समेत दीगर लोग बड़ी तादाद में मौजूद थे।
यूपी-बिहार मोहर्रम अखाड़ा कमेटी कैंप-2 का  कर्बला मैदान में प्रोग्राम

    तकरीब की शुरुआत कलाम पाक की तिलावत से हुई जिसके बाद सलात-व-सलाम का नजराना पेश किया गया। इस दौरान मुल्क, रियासत और मआशरे की यकजहती, खुशहाली, तरक्की और भाईचारगी के लिए इज्तेमाई दुआ की गई। 
    इंतेजामिया कमेटी यूपी-बिहार मोहर्रम अखाड़ा कमेटी, कैंप-2 के सदर मन्नान गफ्फार खान और सेक्रेटरी मोहम्मद वकील ने बताया कि तकरीब का मकसद मोहर्रम के प्रोग्राम से जुड़े तमाम लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाना था ताकि मुनज्जम मआशरे की ताअमीर में सभी अपना किरदार निभा सकें। इस दौरान 150 से ज्यादा  ताजियादार, अखाड़ा, सवारी, अलाव और लंगर कमेटियों और इससे जुड़े लोगों का इस्तकबाल किया गया। सदर गफ्फार खान ने मुस्तकबिल में तकरीब को और बेहतर तरीके से करने की बात की गई। 
यूपी-बिहार मोहर्रम अखाड़ा कमेटी कैंप-2 का  कर्बला मैदान में प्रोग्राम

    इस मौके पर भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट सेक्टर-6 के सदर जमील अहमद, गौसिया मस्जिद कैम्प-1 कमेटी के सदर मिर्जा मुकीम बेग, रजा जामा मस्जिद के सदर हलाल राईन, अशरफी मस्जिद के सदर हाजी मुमताज, मदनी मस्जिद सदर बरकत अली, अक्सा मस्जिद छावनी के सदर अब्दुल कलाम, शेरे खुदा मस्जिद हाउसिंग बोर्ड के सदर हाजी ताहिर सिद्दीकी, रजा जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सुबहान, गरीब नवाज, सेक्रेटरी अफजल, संतोषी पारा, दारूल उलूम इस्लामिया यतीमखाना के सदर, भिलाई-तीन सैय्यदी मस्जिद, हनफी मस्जिद कोहका सदर इमरान खान, मदरसा बोर्ड के सदस्य तौहीद, मोहम्मद हसरत, निजामुद्दीन खान, अकबर, फारुख कुरैशी, तमजीद, मेराज सिद्दीकी, इरफान खान, वकील, अलाउद्दीन, कर्रार खान, नियाज अहमद, आजाद खान, रजा सिद्दीकी, जुल्फिकार अली, यासीन खान, एडवोकेट अजहर अली, असलम, आसिम बेग, तहूर पवार और कलीम समेत कसीर तादाद में मआशरे के लोग मौजूद थे। 

  For the latest updates of  Islam  

Please क्लिक to join our whatsapp group 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने