✅ नई तहरीक : भिलाई
रिसाली के पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र से जुड़े पर्यावरण मित्र व सामाजिक कार्यकर्ता ललित वर्मा को रिसाली नगर निगम द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने हेतु ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। श्री वर्मा जिला शतरंज संघ, दुर्ग के उपाध्यक्ष होने के साथ ही अनेक सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं।
पर्यावरण मित्र श्री वर्मा को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने पर जिला शतरंज संघ, दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी, उपाध्यक्ष दिनेश जैन, एसके भगत, दिनेश नलोड़े, मोरध्वज चंद्राकर, दिव्यांशु उपाध्याय, हरीश सोनी, संजय खंडेलवाल, जवाहर सिंह राजपूत, गुरमीत सिंग भाटिया, त्रिलोक सोनी, यूनुस चौहान, गुलाब चौहान, अनिल शर्मा, जयंता दास और बाबू भाई सहित अन्य लोगों ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि उनकी नियुक्ति से पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर काम होगा।