Top News

शतरंज : छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ राज्य स्तरीय शतरंज ऑर्बिटर सेमिनार, बढ़ेगी आर्बिटर की संख्या

शतरंज : छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ राज्य स्तरीय शतरंज ऑर्बिटर सेमिनार


छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार आर्बिटर सेमिनार का होना

 किसी उपलब्धि से कम नहीं : विनोद राठी

✅ नई तहरीक : भिलाई

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज तथा जिला शतरंज संघ, दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय शतरंज आर्बिटर/निर्णायक/सेमिनार का आयोजन 6 एवं 7 जुलाई को सेक्टर-4 स्थित गुजराती भवन, भिलाई में किया गया। 
    जिला शतरंज संघ, दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत व तुलसी सोनी ने बताया कि सेमिनार में राज्यभर के 34 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सेमिनार के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य शतरंज के महासचिव विनोद राठी थे। अध्यक्षता राज्य शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष  प्रदीप दास ने की। अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी फीडे इस्ट्रक्चर किरण अग्रवाल, इंटरनेशनल आर्बिटर एवं आर्बिटर कमीशन के चेयरमेन अलंकार  भिवगड़े, राज्य शतरंज संघ के सह सचिव ईश्वर सिंह राजपूत एवं शशांक शेंडे विशेष अतिथ के तौर पर मौजूद थे। 

शतरंज : छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ राज्य स्तरीय शतरंज ऑर्बिटर सेमिनार


    प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री राठी ने प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार शतरंज आर्बिटर सेमिनार का आयोजन किया गया है, जो एक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाडियों को इसका लाभ मिलेगा। सेमिनार को सफल बताते हुए उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी राज्य के अलग-अलग जिलों में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिससे छत्तीसगढ़ में आर्बिटर की संख्या में इजाफा हो सके। सेमिनार को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
    सेमिनार में मुख्य रूप से इंटरनेशनल ऑर्बिटर एवं ऑर्बिटर कमीशन के चेयरमेन अलंकार भिवगड़े, भारत के सबसे कम उम्र के इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी, फिडे ऑर्बिटर राकी देवांगन, फिडे आर्बिटर, आशुतोष साहू, सीनियर नेशनल आर्बिटर दिव्यांशु उपाध्याय ने प्रशिक्षण दिया। सेमिनार में आर्बिटर ड्यूटी, टूर्नामेंट ड्यूटी, स्विस पेयरिंग, प्राइस लिस्ट, लीगल-इल्लीगल, प्रॉब्लम शार्ट आउट करना, आर्बिटर डिसीजन, सहित तमाम बारीक जानकारियां विशेषज्ञ आर्बिट्ररो द्वारा दी गई। तत्पश्चात परीक्षा आयोजित की गई जिसका रिजल्ट एक सप्ताह बाद घोषित किया जाएगा। प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 
    सेमीनार में चित्रांश अग्रवाल, इम्तियाज अली ने विशेष योगदान दिया। संचालन जिला शतरंज संघ दुर्ग के कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी ने एवं आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया। 

ये भी पढ़ें : 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने