Top News

शूटिंग भारतीय राष्ट्रीय टीम के ट्रायल में नगर की बेटी फ़ाईज़ा ने हासिल किया मुकाम

जिल हज्ज-1445 हिजरी

हदीस-ए-नबवी ﷺ

' अल्लाह ताअला जिसके साथ खैर व भलाई करना चाहता है, उसे बीमारी की तकलीफ और दीगर मुसीबतों में मुब्तिला कर देता है।'

- सहीह बुख़ारी

------------------------------------

नगर की बेटी ने संगीत नगरी को किया गौरवान्वित 
मुमताज ताजिर व सोशल वर्कर आबिद मेमन की बेटी है फ़ाईज़ा
10 मीटर एयर पिस्टल शूट कैटेगरी में हासिल किए से 549 अंक 
इससे कब्ल छत्तीसगढ़ की एयर पिस्टल में 2 कैटेगरी में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं फाईजा

एयर पिस्टल शूट कांपीटिशन

✅ मोहम्मद याहया नियाजी : खैरागढ़ 

नगर के मुमताज ताजिर व सोशल वर्कर आबिद मेमन की साहबजादी फ़ाईज़ा मेमन ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूट कैटेगरी में 600 में से 549 अंक हासिल कर भारतीय राष्ट्रीय शूटिंग टीम के ट्रायल में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। इस बड़ी कामयाबी को हासिल कर केसीजी फाईजा ने संगीत नगरी खैरागढ़ समेत जिले को फख्र का अहसास कराया है। 
    गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में गुजिश्ता दिनों नेशनल राइफ़ल एसोसिएशन इंडिया, नई दिल्ली की जानिब से मुनाकिद 22वीं कुमार सुरेन्द्रा सिंह नेशनल शूटिंग चैंपियनशीप में मुल्कभर से तकरीबन सभी रियासतों से 500 से भी जाईद निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था। इनमें 16 साला फाईजा मेमन भी शामिल थीं। फाईजा ने मुकाबले में कड़ी मेहनत व लगन से 10 मीटर एयर पिस्टल शूट कैटेगरी में 600 में शानदार 549 अंक हासिल कर भारतीय राष्ट्रीय शूटिंग टीम में ट्रायल के लिए अपनी काबिलियत से जगह बनाने में कामयाबी हासिल की।
एयर पिस्टल शूट कांपीटिशन

     गौरतलब है कि फाईजा बचपन से पढ़ाई के साथ-साथ दीगर शोबों में भी सरगर्म रहते हुए अपनी काबिलियत साबित की है। खैरागढ़ के नेक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले सोशल वर्कर और हार्डवेयर व टाइल्स के ताजिर आबिद मेमन के साथ फाईजा फिलहाल राजधानी रायपुर में रहकर ताअलीम हासिल कर रही हैं। फ़ाईज़ा छत्तीसगढ़ की एयर पिस्टल के 2 कैटेगरी में इससे पहले भी गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है। 
    अपनी कामयाबी का सेहरा फाईजा ने अपने वालदैन और कोच गोपाल दुबे के सिर बांधा है। फाईजा फिलहाल अपनी ताअलीम के साथ-साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, रायपुर में शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग हासिल कर रही हैं। फ़ाईज़ा की इस कामयाबी पर उनकी दादी हाजियानी हाजरा बाई मेमन, वालदा डॉ. सना मेमन, बड़ी बहन फलक मेमन, भाई अलिफ मेमन व अहले खाना के अलावा खानदान के दीगर अफराद के साथ-साथ जिला पत्रकार संघ के नायब सदर व जिला केसीजी मुस्लिम समाज के सेक्रेटरी मोहम्मद याहिया नियाज़ी समेत खैरख्वाहों ने फाईजा को मुबारकबाद देते हुए उनके रोशन मुस्तकबिल के लिए नेक ख्वाहिशात का इजहार किया है। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने