एमपी : मज़हबी मुक़ामात से हटाए गए लाऊड स्पीकर

जीकाअदा-1445 हिजरी

मस्जिद की तरफ कदम बढ़ाने का सवाब

हजरत अब्दुल्लाह बिन उमर रदि अल्लाहु अन्हु से रवायत है कि रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया, जो शख्स जमात के लिए मस्जिद की तरफ चले तो उसक एक कदम एक गुनाह को मिटाता है और दूसरा कदम उसके लिए एक नेकी लिखता है। जाने में भी और वापस लौटने में भी। 

- अहमद तबरानी

-------------------------------------

क़ाज़ी ने सुप्रीमकोर्ट के हुक्म की ख़िलाफ़वरज़ी बताई

✅ इंदौर : आईएनएस, इंडिया
मध्य प्रदेश में मज़हबी मुक़ामात से लाऊड स्पीकर हटाने का अमल दुबारा शुरू हो गया है। इंदौर में 250 से ज़्यादा मज़हबी मुक़ामात से लाऊड स्पीकर हटा दिए गए हैं। इससे कब्ल जब रियासत में मोहन हुकूमत बनी थी, पहली काबीना में ये फ़ैसला किया गया था कि सुप्रीमकोर्ट की हिदायात के मुताबिक़ मज़हबी मुक़ामात से इज़ाफ़ी लाऊड स्पीकर हटा दिए जाएंगे। 
    इंदौर में कार्रवाई के बाद एक बार फिर एहतिजाज देखने को मिल रहा है। इंदौर शहर क़ाज़ी इशरत अली अपने वफ़द के साथ पीर को कलेक्टर आशीष सिंह से मिलने पहुंचे। इस दौरान शहर क़ाज़ी ने कलेक्टर को सुप्रीमकोर्ट के रहनुमा ख़ुतूत का हवाला दिया, जिसमें कहीं भी ये नहीं लिखा है कि मज़हबी मुक़ामात से लाऊड स्पीकर हटाए जाएं। उन्होंने कहा कि सुप्रीमकोर्ट की हिदायात में लिखा है कि लाऊड स्पीकर पर 55 डेसीबल से ज़्यादा आवाज़ नहीं लगाई जा सकती। क़ाज़ी इशरत अली ने कहा कि हम इस उसूल को मानने को तैयार हैं। लाऊडा स्पीकर सिर्फ कम डेसीबल पर चलाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने मज़हबी मुक़ामात से लाऊड स्पीकर हटाने की मुख़ालिफ़त भी की। सिटी क़ाज़ी इशरत अली ने कहा कि इंदौर में जिस तरह की कार्रवाई की जा रही है, जब हम शोर की आलूदगी की बात करते हैं तो सिर्फ लाऊड स्पीकर हटाने से सूती आलूदगी कम नहीं होगी, बल्कि शादियों में जिस तरह से डीजे ऊंची आवाज़ में बजाए जाते हैं, उस पर भी एक्शन लेना ज़रूरी है। 
    उन्होंने कहा कि हम और आप अक्सर देखते हैं कि जब किसी के घर शादी होती है तो लोग बड़ी-बड़ी गाड़ीयों में स्पीकर और डीजे बजा कर सड़कों पर निकल आते हैं, इससे कहीं ना कहीं सूती आलूदगी भी होती है। लेकिन इंतिज़ामीया इसे रोकने में नाकाम है। सिटी क़ाज़ी इशरत अली ने इंदौर कलेक्टर से मुलाक़ात की और उनसे कहा कि वो इस कार्रवाई को रोकें और सुप्रीमकोर्ट की हिदायात के मुताबिक़ लाऊड स्पीकर के ख़िलाफ़ कार्रवाई करें। मीडीया से बात करते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मज़हबी मुक़ामात पर लाऊड स्पीकर का ऑप्रेशन सुप्रीमकोर्ट की हिदायात के मुताबिक़ किया जा रहा है। मध्य प्रदेश हुकूमत की तरफ़ से दी गई हिदायात को भी इसमें शामिल किया गया है और क़वाइद के मुताबिक़ कार्रवाई की जा रही है। 
    आपको बताते चलें कि इंदौर में अब तक 500 से ज़्यादा लाऊड स्पीकर हटाए जा चुके हैं।

👇👇👇

For the latest updates of islam

Please क्लिक to join our whatsapp group & Whatsappchannel

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ