Top News

अफजलुद्दीन हैदर के उर्स मुबारक की तैयारियां शुरू, जुटेंगे अकीदतमंद

रमजान उल मुबारक-1445 हिजरी

विसाल (21 रमज़ान)
0 अमीरुल मोमेनीन हज़रत सय्यदना मौला अली रदि यल्लाहु तआला अन्हु
0 हज़रत इमाम अली मूसा रदि रज़ियल्लाहु तआला अन्हु
0 हज़रत शाह अली हुसैन बाक़ी अलैहिर्रहमा, पटना

हदीस-ए-नबवी ﷺ

मुसाफिर और हामिला को रियायत
 '' हजरत अनस बिन मालिक रदि अल्लाहु अन्हु से रवायत है कि रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया अल्लाह सुब्हानहु ताअला ने मुसाफिर के लिए आधी नमाज माफ फरमा दी है और मुसाफिर और हामिला और दूध पिलाने वाली औरत के रोजे माफ फरमा दिए हें। ''

----------------------------------

Nai Tahreek Preparations for Afzaluddin Haider's Urs Mubarak begin

✅ नई तहरीक : भिलाई

जामा मस्जिद, दुर्ग में इमाम रहे हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद अफजलुद्दीन हैदर (रहमतुल्लाह अलैह) का उर्स मुबारक ईदुल फित्र के तीसरे दिन, भिलाई, कैंप-1 के कब्रिस्तान, हैदरगंज में मनाया जाएगा। माहे रमजान के ठीक दो दिन बाद होने वाले इस उर्स को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। 
    हजरत अफजलुद्दीन हैदर के बेटे और जामा मस्जिद सेक्टर-6 के साबिक इमाम हाफिज मौलाना अजमलुद्दीन हैदर ने बताया कि इस मौके पर सुबह फजर की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी का सिलसिला शुरू होगा। सुबह 9 बजे से नात व मनकबत पेश की जाएगी। रियासत छत्तीसगढ़ के अलावा बाहर से आए उलेमा सैयद हैदर (रहमतुल्लाह अलैह) की दीनी खिदमात पर रोशनी डालेंगे। तकरीर के बाद सुबह 10 बजे कुल की फातिहा व चादरपोशी होगी जिसके बाद लंगर तकसीम किया जाएगा। 

  नई तहरीक : उर्दू अदब और इस्लामी तारीख का पहला और वाहिद न्यूज पोर्टल… 
    हाफिज अजमलुद्दीन हैदर ने कहा कि यह उर्स न सिर्फ उनके वालिद का है, बल्कि इस कब्रिस्तान में दफन तमाम लोगों का भी है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में उर्स में शामिल होकर मरहूमों के हक में दुआएं करें और सवाब हासिल करें। उर्स में छत्तीसगढ़ के मुख्तलिफ शहरों के अलावा मुख्तलिफ रियासतें से भी अकीदतमंद शामिल होंगे।

For the latest updates of islam

please Click to join our whatsappgroup & Whatsapp channel


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने