रमजान उल मुबारक-1445 हिजरी
6 रमज़ान (तौरेत शरीफ का नुजूल)
कर्ज की जल्द से जल्द करें अदायगी
'' हजरत अबू मूसा अश्अरी रदिअल्लाहू अन्हु से रिवायत है कि जनाब नबी-ए-करीम ﷺ ने इरशाद फरमाया- कबाईर (बड़े) गुनाहों के बाद सबसे बड़ा गुनाह यह है कि कोई शख्स मर जाए और उस पर देन यानी किसी का मी हक हो और उसके अदा करने के लिए वह कुछ न छोड कर न जाए। ''- अबु दाउद
------------------------------------
✅ नई तहरीक : अंबिकापुर
गाजा में जारी जंग के सबब लाखों फलीस्तीन भुखमरी की कगार तक जा पहुंचे हैं। दुनियाभर से फलीस्तीनियों के लिए मदद फराहम की जा रही है। हालांकि इसराईल की जानिब से रफा क्रासिंग पर इमदादी सामान ले जा रहे ट्रकों को रोक दिया जा रहा है। मुतअदिदद मौकों पर इमदादी सामान के लिए जुटे मजमे पर इसराईल की जानिब से की गई बमबारी के सबब मजीद कई फलीस्तीनी शहीद हो गए। इसके बावजूद मदद करने वाले हाथ पीछे नहीं हट रहे हैं।इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ रियासत के जिला अंबिकापुर की तंजीम रजा यूनिटी फाउंडेशन ने भी फलीस्तीनियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इससे पहले भी रजा यूनिटी फाउंडेशन की जानिब से गाजा के जुग मुतास्सरीन की मदद के लिए इमदाद पहुंचाई गई है। माहे रमज़ान को देखते हुए रजा यूनिटी फाउंडेश फलीस्तीनियों के लिए खाने-पीने की अश्या के अलावा दीगर जरूरी चीजें वहां भेजने की कोशिश में जुटी हुई है। इसके लिए फाउंडेशन की जानिब से अवाम से भी मदद का हाथ बढ़ाने की अपील की है। फाउंडेशन ने मआशरे से अपना जकात, सदका, खैरात, फितरा, अतियात वगैरह देकर इस कारे खैर में हिस्सा लेने की अपील की है। इसके लिए फाउंडेशन ने अपना मोबाईल नंबर और बैंक डिटेल भी शेयर की है। इमदाद करने वाले अपने लेवल पर दिए गए मोबाईल नंबर पर राब्ता कर मजीद जानकारी हासिल कर सकते हैं।
मदरसा ताजुश्श्रिया की जानिब से गाजा भेजी गई इमदाद
Central Bank of india
A/C NO. - 5507454715
IFSC - CBIN0280797
9171345434, 78797 71039