Top News

रमज़ान उल-मुबारक का पहला जुमा, सख्त सिक्योरिटी के बीच इंद्रलोक में अदा हुई नमाज

रमजान उल मुबारक-1445 हिजरी
6 रमज़ान (तौरेत शरीफ का नुजूल) 

कर्ज की जल्द से जल्द करें अदायगी 

'' हजरत अबू मूसा अश्अरी रदिअल्लाहू अन्हु से रिवायत है कि जनाब नबी-ए-करीम ﷺ ने इरशाद फरमाया- कबाईर (बड़े) गुनाहों के बाद सबसे बड़ा गुनाह यह है कि कोई शख्स मर जाए और उस पर देन यानी किसी का मी हक हो और उसके अदा करने के लिए वह कुछ न छोड कर न जाए। ''
- अबु दाउद

----------------------------------

✅ नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया

रमज़ान उल-मुबारक के पहले जुमे पर नमाज़ के लिए दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी के सख़्त इंतिज़ामात थे। गौरतलब है कि इंद्रलोक इलाके में गुजिश्ता हफ़्ता नमाज़-ए-जुमा के दौरान एक चौकी इंचार्ज ने, जब नमाजी सज्दे की हालत में थे, लात मारकर उन्हें वहां से उठाना चाहा था। 


    इंद्रलोक के साथ-साथ शुमाली (उत्तरी) दिल्ली के दीगर इलाक़ों में भी इज़ाफ़ी हिफ़ाज़ती इंतिज़ामात किए गए थे। रमज़ान महीने का पहले जुमे को देखते हुए सिक्योरिटी और अमन बरक़रार रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने इंद्रलोक इलाक़े में ख़ुसूसी इंतिज़ामात किए थे। जुमेरात की रात डीसीपी और थाना इंचार्ज ने इलाक़े में गशत किया। गुजिश्ता जुमा को होने वाले हंगामे को देखते हुए दिल्ली पुलिस के साथ-साथ नीम फ़ौजी दस्तों के अहलकारों को भी इलाक़े में तयनात किया गया था। ख़्याल रहे कि दिल्ली पुलिस के दो पुलिस अहलकार ने नमाज़ियों के साथ बे-हुरमती की थी, जिसकी वीडीयो वाइरल होने पर शदीद हंगामा हुआ था।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने