Top News

आपसी रंजिश के चलते इस्मतदरी का इल्जाम, आबाद अली बाइज्जत बरी

रायपुर।
बैजनाथपारा के रहवासी आबाद अली फारुकी को कोर्ट ने मारपीट और इस्मतदरी के इल्जाम से बा इज्जत बरी कर दिया है। आबाद अली पर आपसी रंजिश के चलते एक उलमा ने इल्जाम लगाया था कि आबाद अली ने एक खातून के साथ इस्मतदरी की थी। यही नहीं, उन्होंने आबाद अली पर यह इल्जाम भी लगाया था कि मारुज खातून उनसे हामिला है। शिकायत के बाद पुलिस ने आबाद अली को पकड़कर जेल दाखिल कर दिया था। हालांकि कोर्ट में उनका जुर्म साबित नहीं हो सका और कोर्ट ने उन्हें बा इज्जत बरी कर दिया।
 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने