शअबान उल मोअज्जम-1445 हिजरी
हदीसे नबवी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम
तकदीर का लिखा टलता नहीं
'' हजरत अबु हुरैरह रदि अल्लाहो अन्हुमा ने फरमाया-अपने नफे की चीज को कोशिश से हासिल कर और अल्लाह ताअला से मदद चाह, और हिम्मत मत हार और अगर तुझ पर कोई वक्त पड़ जाए तो यूं मत कह कि अगर मैं यूं करता तो ऐसा हो जाता, ऐसे वक्त में यूं कह कि अल्लाह ताअला ने यही मुकद्दर फरमाया था और जो उसके मंजूर हुआ, उसने वहीं किया। '' - मुस्लिम शरीफ
---------------------------------------- File Photo
✅ वाराणसी : आईएनएस, इंडिया
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के आस-पास गोश्त, मछली और पोल्ट्रीफार्म की दुकानों को गै़रक़ानूनी क़रार देकर जुमा को बंद कर दिया गया। म्यूनसिंपल कार्पोरेशन इंतिज़ामीया ने मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में गोश्त की फ़रोख़त पर पाबंदी आइद करते हुए 26 दुकानों को सील कर दिया। म्यूनसिंपल कारपोरेशन की अचानक कार्रवाई से इलाक़ा में कुहराम मच गया। इस साल जनवरी में म्यूनसिंपल कारपोरेशन हाऊस की मीटिंग में काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलोमीटर के इलाक़े में गोश्त की फ़रोख़त पर पाबंदी लगाने की तजवीज़ पास की गई थी। इस हुक्म के सिलसिले में जानवरों और तिब्बी बहबूद के अफ़्सर डाक्टर अजय प्रताप सिंह की क़ियादत में टीमें जुमा को नई सड़क, बेनिया, शेख़ सलीम गेट, सराय गोवर्धन वग़ैरा इलाक़ों में पहुंचीं औंर वहां गोश्त की दुकानों को गै़रक़ानूनी क़रार देकर बंद करना शुरू कर दिया गया। अचानक कार्रवाई के ख़िलाफ़ लोगों ने एहतिजाज भी किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फ़िलहाल टीम काशी विश्वानाथ मंदिर के बिलकुल सामने वाके दालमण्डी नहीं पहुंची, कहा जा रहा है कि जल्द ही टीमें दालमण्डी में भी ताक़त के ज़ोर पर धमकीयां दे सकती हैं। सिर्फ दालमण्डी में गोश्त की दो दर्जन से ज़ाइद दुकानें हैं। गलियों में वाके दालमण्डी पूर्वांचल का सबसे बड़ा इलैक्ट्रॉनिक और कपड़ों का बाज़ार है। दुकानों को बंद करने और उनके सामने ताले लगाने के साथ-साथ म्यूनसिंपल कारपोरेशन ने कई दुकानों के शटरों पर नोटिस भी चस्पाँ कर दिए हैं। जिस पर लिखा है कि ये मुर्ग़ी के गोश्त की दुकान गै़रक़ानूनी है।
गोश्त के दुकानदारों का कहना है कि हमारी दुकानें कई साल पुरानी हैं। हम मेयारात की मुकम्मल तामील करते हैं। अब नई जगह पर दुकान लगाना आसान नहीं होगा। ओहदेदारों ने बताया कि हाल ही में इस तजवीज़ को मुत्तफ़िक़ा तौर पर मंज़ूर किया गया था और ये फ़ैसला किया गया था कि काशी विश्वनाथ इलाक़ा में जहां कहीं भी गोश्त, मछली वग़ैरा जैसी नॉनवेज दुकानें हैं, उन्हें गै़रक़ानूनी तसव्वुर किया जाएगा। उस के तहत कार्रवाई की जा रही है।