✒ नई तहरीक : राजनांदगांवशहरे राजनादगांव की तमामी मस्जिदों के रहनुमाओं समेत शहर के मोअज्जिज हजरात ने कलेक्टर दफ्तर पहुंचकर मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी की मुखालफत की। गुजरात पुलिस पिछले दिनों मुफ्ती सलमान अजहरी पर इश्तेआल अंगेज तकरीर का इल्जाम आयद करते हुए उन्हें अपनी हिरासत में लिया है। कलेक्टर दफ्तर पहुंचकर मआशरे ने मुफ्ती अजहरी को हिरासत में लिए जाने की मुखालफत करते हुए सदर हिंद के नाम मेमोरेंडम सौंपा। गौरतलब है कि मुफ्ती अजहरी को हिरासत में लिए जाने के बाद से मुल्कभर के मुस्लिम मआशरा मुश्तईल है।
मआशरे के मीडिया इंचार्ज सैय्यद अफजल अली ने बताया कि शहर की तमामी मस्जिदों के इमाम-ओ-खतीब ने कलेक्टर को मेमोरेंडम सौंपते हुए पूरी कार्रवाई को बदनीयती पर मबनी बताया। मेमोरेंडम के जरिये मआशरे ने सदर हिंद से मुफ्ती अजहरी पर लगाए गए तमामी इल्जाम उन्हे बा ईज्जत बरी करने का मुतालबा किया। उसी दौरान मुफ्ती अजहरी को अदालत की जानिब से जमानत दिए जाने की जानकारी मिली। जिसके बाद मआशरे ने उन पर लगाए गए तमामी इल्जामात को खारिज करते हुए उन्हें ब इज्जत बरी करने की मांग की।
गौरतलब है कि गुजरात के जूनागढ़ में मुनाकिद एक तकरीब में इश्तेआल अंगेज तकरीर देने का इल्जाम लगाते हुए गुजरात पुलिस की जानिब से उन्हें गिरफ्तार किया गया था। जामा मस्जिद के ईमाम-ओ-खतीब मोहम्मद कासिम रजा बरकाती ने कहा कि मुफ्ती सलमान अजहरी के बयान को तोड़- मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि मुल्क का मुसलमान हमेशा अमन चाहता हैं। उन्होंने मुल्क की अदालत पर एतमाद होने की बात कहते हुए उम्मीद जताई कि मुफ्ती अजहरी को इंसाफ मिलेगा। इस मौके पर शहरे ईमाम हाफिज मोहम्मद कासिम रजा बरकाती के साथ हाफिज मोहम्मद यूसुफ रजा, मस्जिद गोलबाजार, हाफिज मोहम्मद अंसार हबीबी, शाहे मदीना मस्जिद, हाफिज मोहम्मद अली, गौरी नगर मस्जिद, हाफिज सलीम रजा, कन्हारपुरी मस्जिद, हाफिज युसूफ रजा, हाफिज शाहिद रजा, हाफिज साहिल रजा, हाफिज मोहम्मद सफी उल्लाह, हाफिज मुबश्शिर, हाफिज यासीन, हाफिज नसीम, हाफिज अफसान, हाफिज औसाफ, नजीर मोज्जन समेत बड़ी तादाद में इमाम-ओ-खतीब, हाफिज, कारी और मुदर्रिस के अलावा अवाम मौजूद थी।