Top News

अंकित आईटी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

नई तहरीक : उर्दू अदब और इस्लामी तारीख का पहला और वाहिद न्यूज पोर्टल… हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें

अंकित आईटी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

नई तहरीक : भिलाई

    अंकित आईटी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कित कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि, वैशाली नगर और युवा अग्रवाल समाज, भिलाई के अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल और  पूनम अग्रवाल थे। मुख्य अतिथ श्री अग्रवाल दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। जिसके तत्काल बाद छत्तीसगढ़ी राज्य गीत अरपा पैरी के धारङ्घ की प्रस्तुति दी गई जिसे अभिभावकों व गुरुजन ने ससम्मान खड़े होकर श्रवण किया। 

नन्हें बच्चों ने दी सांस्कृतक प्रस्तुति
अंकित आईटी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

    इस अवसर पर नन्हें बच्चों द्वारा देशप्रेम के गीत, छत्तीसगढ़ी लोक संगीत, कविता पाठ और भाषण आदि के अलावा नृत्य-संगीत की विविध सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी लावण्या मैडम थी। 

बच्चों ने बनाए विभिन्न माडल
अंकित आईटी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

    सुचित्रा मेडम के मार्गदर्शन में लगभग 80 बच्चो द्वारा पर्यावरण, रोड सेफ्टी, चंद्रयान, स्वच्छता, मानव कल्याण पर आधारित अलग-अलग प्रकार के माडल बनाए गए थे जिसे लोगों ने खूब सराहा।

खेल प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित
अंकित आईटी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

    इस अवसर पर आयोजित 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, बॉल थ्रो और जलेबी दौड़ आदि विभिन्न खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथ श्री अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। सभी खेल प्रतियोगिता शबनम शेख की देखरेख में संपन्न हुई। 

बच्चों ने लिया फैशन शो में भाग 

    इस मौके पर बच्चों के बीच फैशन शो भी आयोजित हुआ जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। फैशन शो की तैयारी नंदिनी मेम की देखरेख में पूरी हुई। संचालन निहारिका मैडम ने व आभार प्रदर्शन प्राचार्य रशीदा मेम ने किया। समारोह में पालक और गुरुजन बड़ी संख्या में मौजूद थे। डॉक्टर एसपी शुक्ला ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बच्चों को आर्शिवाद दिया। ये जानकारी स्कूल के डायरेक्टर हुसैन अली ने दी। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने