Top News

जिले में मिनी गोल्फ का गठन व आयोजन करने कोच भगत अधिकृत

जयंता दास देंगे प्रशिक्षण

जिले में मिनी गोल्फ का गठन व आयोजन करने कोच भगत अधिकृत
नई तहरीक : भिलाई

मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी भूपेंद्र कुमार प्रसाद द्वारा दुर्ग जिले में मिनी गोल्फ को बढ़ावा देने तथा आयोजन व प्रचार-प्रसार के अलावा मिनी गोल्फ एसोसिएशन का जल्द गठन करने के लिए कोच एसके भगत को अधिकृत किया गया है। भगत के साथ जयंता दास भी मिनी गोल्फ का प्रशिक्षण देंगे। 
    कोच भगत का कहना है कि जल्द ही जिले में मिनी गोल्फ एसोसिएशन का गठन किया जाएगा तथा जिला व राज्य स्तर की स्पर्धा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिनी गोल्फ में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को जिले में ही समुचित प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल व कॉलेज में भी प्रशिक्षण देने की योजना
है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने