✒ नवाज खान : अजमेर अजमेर शहर के वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा विगत दिनों अजमेर प्रेस क्लब का गठन किया गया। गत बुधवार से क्लब का सदस्यता अभियान भी प्रारंभ हो गया है। क्लब से जुड़ने के लिए फील्ड में कार्यरत पत्रकारों में खासा उत्साह देखा गया। पहले ही दिन 30 से अधिक पत्रकारों ने 600 रुपए सदस्यता शुल्क जमा करवाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण की।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दाधीच ने बताया कि अब तक शहर में कार्यरत पत्रकारों का कोई संगठन नहीं था। पत्रकारों की मांग पर अजमेर प्रेस क्लब का गठन किया गया जिसमें शहर के सभी सक्रिय पत्रकार जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही फील्ड में कार्यरत सभी पत्रकारों को अजमेर प्रेस क्लब की ओर से आईडी कार्ड और वाहनों में चस्पा करने के लिए स्टीकर जारी किए जाएंगै
श्री दधीच ने कहा कि समाचार कवरेज के दौरान पत्रकारों के समक्ष आने वाली समस्याओं के निदान के लिए अजमेर प्रेस क्लब के बैनरतले समुचित कदम उठाए जाएंगे।