Top News

दरगाह शरीफ पर चादरपोशी कर सोशल वर्कर जमाली का मनाया जन्मदिन

मोहम्मद हासम अली : अजमेर 

हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह, दरगाह अजमेर के खादिम नवजवान सोशल वर्कर सैयद दुर्रेज जमाली का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जमाली के हामियों की जानिब से शहर में मुख्तलिफ प्रोग्राम का इनएकाद किया गया। 
दरगाह शरीफ पर चादरपोशी कर सोशल वर्कर जमाली का मनाया जन्मदिन

    सालगिरह की शुरुआत सुबह ख्वाजा साहब की मजार शरीफ पर उनके हजामियों की जानिब से चादरपोशी कर जमाली के रोशन मुस्तकबिल और कामयाबी की दुआओं से हुई जिसके बाद उनके हामियों ने बजरंग गढ़ चौराहे पर गरीबों को खाना व मिठाई तकसीम की। गायों को चारा खिलाया गया। रात में पन्नी ग्राम चौक में वाके उनकी रिहाईश पर सैकड़ों हिमायतों की मौजूदगी में केक काटा गया। इस मौके पर सीनियर सहाफी नवाब हिदायतुल्ला, अहसान मिर्जा, साबिक पार्षद महमूद खान, सैयद अनवर, मोहम्मद परवेज, मुजम्मिल खान, फिरोज, जितेन्द्र मोटवानी, सुरेश, चन्दू पालीवाल, चितलेश बंसल, मोहम्मद दिलशाद रंगरेज, मोहसिन खान, सैयद सज्जाद चिश्ती, फजलू रहमान सैयद कासिम चिश्ती, असवद अली, गुलजार चिश्ती, शहजाद मिर्जा, सलमान चिश्ती, यसा मदनी, सैयद शाहनेन, अली कौसेन, शाहनवाज मिर्जा, फातीम मदनी, सैयद माजिद अली (टीपू), काजी मुनाजीर, युनूस कुरैशी, कौनेने चिश्ती, जोहेब नियाजी, अर्श हाशमी, सैयद शोरूल हुसैन, सलमान खान, ईश्वर राजोरिया (पार्षद), उमेश शर्मा, मिगदाद चिश्ती समेत बड़ी तादाद में जमाली के चाहने वाले मौजूद थे। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने